हेल्थ डेस्क: आज के समय में किसी को भी प्यास लगती है तो वह पानी की जगह कोला का इस्तेमाल करना ज्यादा सही मानता है। कई लोगों का मानना है कि इसको पीने से प्याज बुझ जाती है। साथ ही हेल्थ के लिए भी ठीक होती है।
ये भी प़ढ़े-
अगर आप ऐसा कुछ समझते है तो सावधान हो जाएं, क्योंकि ये आपके स्वास्थ्य के लिए काफी नुकसानदेय साबित हो सकती है। इसमें पाया जाने वाले रसायनिक तत्व जैसे कि कार्बन डाई ऑक्साइड और शुगर कई बीमारियों को दावत देती है। इसका सेवन करने से न आपकी प्याज बुझती है और न ही आपको ताजगी मिलती है।
ब्लूमबर्ग के जॉन हॉपकिन्स स्कूल ऑफ पब्लिक ने हेल्थ को लेकर एक स्टडी की जिसमें इसको सेवन करने से होने वाले नुकसान के बारें में पता चला। जोकि हैरान करने वाला था। इस स्टडी के अनुसार इसका सेवन करने से आपको कैंसर जैसी गंभीर बीमारी भी हो सकती है। साथ ही आप इसके लती बी हो सकते है। जानिए इसको पीने से और क्या नुकसान है।
लिवर के लिए नुकसानदेय
जब आप कोला का सेवन करते है तो इसमें मौजूद फ्रक्टोज आसानी से फैट में बदल जाता है। जिसके कारण आपको लीवर संबंधी समस्या हो सकती है।
हड्डियों के लिए हानिकारक
कोला में फास्फोरित एसिड होता है। जिसके कारण यह कैल्शियम को ग्रहण करने से रोकता है। जिसके कारण आपकी हड्डियां कमजोर हो जाती है।
मोटापा
कोला में आधिक मात्रा में शुगर, फ्रक्टोस जसे कैलोरी वाले तत्व होते है जो आपके शुगर लेवल को बढ़ा देते है।
अगली स्लाइड में पढ़े और नुकसान के बारें में