इन्फेक्शन
सही तरीके से ब्रश न करने के कारण दांतों में बैक्टीरिया जमा होने लगते हैं। ऐसे में मुंह में इन्फेक्शन होने लगता है और बदबू आने लगती है।
मसूड़ो की प्रॉब्लम
मसूड़ों में पेरियोडोंटल की प्रॉब्लम बैक्टीरिया से निकलने वाले चिपचिपे तत्व के कारण होती है।
ड्राय माउथ
सलाइवा हमारे मुंह को क्लीन रखता है। मुंह में सलाइवा कम बनने के कारण जेरोस्टोमिया या ड्राय माउथ की प्रॉब्लम होने लगती है। ऐसे में मुंह में बदबू आने लगती है।