इसकी जो महक होती है। वह डीजल की जलने जैसा महक होती है। इससे कैसंर के साथ-साथ किडनी में ट्यूमर भी हो सकता है।
हो सकती है एलर्जी
मोमबत्ती की पैराफिन वैक्स में कम से कम 20 ऐसे पदार्थ पाए जाते है। जो हमारे शरीर के लइए जहर के बराबर है। इसमें अधिक मात्रा में टॉक्सिक एसीटोन, फिनोल, जाइलिन, क्रेसोल और ब्लोरोबेंजीन पाया जाता है। जो कि कैंसर, लंग में जलन और मस्तिष्क के साथ-साथ शरीर से संबंधित अनेक बीमारियां दे सकता है।
इसमें मौजूद खुशबू सिंथेटिक होती है जो हमारी श्वसन तंत्र में जलन के श्वसन स्राव का कारण बन जाती है। साथ ही यह एलर्जी का भी कारण बनती है।
अगली स्लाइड में पढ़ें और इसके क्या हैं नुकसान