हेल्थ डेस्क: मोटापा एक ऐसी बीमारी बनकर उभर रही है। जिसके कारण हर दूसरा व्यक्ति इस समस्या से परेशान है। इसका मुख्य कारण खराब खानपान और लाइफस्टाइल है।
बढ़ता हुआ वजन केवल हमारे पर्सनैलिटी को ही खराब नहीं करता है बल्कि यह कई बीमारियों की जड़ होता है। इससे निजात पाने के लिए हम डायटिंग का सहारा लेते है। अगर आपने हेल्दी डाइट न ली तो भी कई बीमारियों का शिकार ले सकते है। इसलिए योग, एक्सरसाइज के साथ-साथ इस ड्रिंक का सेवन करें। कुछ ही दिनों में आपको मोटापा से हमेशा के लिए निजात मिल जाएगा। जानिए इस स्पेशल ड्रिंक के बारें में।
एप्पल विनेगर सेहत के साथ-साथ स्किन और बालों के लिए काफी फायदेमंद होता है। इसे रोजाना खाली पेट या फिर गुनगुने पानी के साथ इसका सेवन करने से यह आपकी पेट को साफ करता है। साथ ही सेहत के लिए फायदेमंद साबित होगा।
मेथी के दाने में एप्पल विनेगर मिलाकर सेवन करने से आपका मेटाबॉलिज्म तेजी से काम करता है। इन दोनों के कॉम्बिनेशन से यह एंटी-माइक्रोबायल बन जाता है। जो कि वजन कम करने में काफी मदद करता है। वहीं एप्पल विनेगर में अधिक मात्रा में एसिटिक होता है। जो कि टेस्ट में काफी बदलाव करता है।
सामग्री
- एक गिलास गुनगुना पानी
- 2 चम्मच मेथी के दाने
- एक चम्मच एप्पल साइडर विनेगर
ऐसे बनाएं ये स्पेशल ड्रिंक
सबसे पहले गुनगुने पानी में मेथी के दाने डालकर रातभर के लिए रख दें। दूसरे दिन इसमें एप्पल विनेगर डालकर अच्छी तरह से मिक्स कर लें। रोजाना खाली पेट इसका सेवन करें।