हेल्थ डेस्क: पार्किंसन एक ऐसी बीमारी है, जिसके वजह से हमारी रोजमर्या की लाइफ में बहुत अधिक प्रभाव डालती है। यह एक प्रकार का दिमागी विकार है। इसकी के चलते वैज्ञानिकों ने ऐसा एप बनाया। जिससे आपकी काफी मदद हो सकती है।
वैज्ञानिकों ने एक ऐसा संवर्धित एप्प विकसित किया है, जिसकी मदद से पार्किंसन के मरीजों को ‘फ्रीजिंग’ से निजात पाने में मदद मिल सकती है।
‘फ्रीजिंग’ एक ऐसी दिक्कत है जिसमें पैर अस्थायी तौर पर मस्तिष्क के नियंत्रण में नहीं रह जाते हैं और उठने और आगे बढ़ने संबंधी संकेतों को ग्रहण नहीं कर पाते।
अनुसंधानकर्ताओं ने पाया है कि तस्वीर, ध्वनि या कंपन वाले संकेतों से ऐसे मरीजों को ‘फ्रीजिंग’ की स्थिति से बाहर आने में मदद मिल सकती है।
इस एप्प को विकसित करने वाले अमेरिका के राइस यूनिवर्सिटी के अनुसंधानकर्ताओं के मुताबिक यह एप्प उन संकेतों को उपलब्ध कराने की दिशा में अत्यंत सहायक सिद्ध हो सकता है।