Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. हेल्थ
  4. डिप्रेशन की देवा लेने वाले हो जाइए सावधान क्यों आपके शरीर में हो सकती है ये परेशानी

डिप्रेशन की देवा लेने वाले हो जाइए सावधान क्यों आपके शरीर में हो सकती है ये परेशानी

  अवसादरोधी दवाओं का इस्तेमाल लंबे समय तक करने से वजन बढ़ने का खतरा बढ़ सकता है। इसके साथ ही वजन बढ़ने से कई दूसरी बीमारियां जैसे मधुमेह, दिल संबंधी रोग व कैंसर आदि भी हो सकती हैं।

Written by: India TV Lifestyle Desk
Published on: May 26, 2018 13:17 IST
डिप्रेशन- India TV Hindi
डिप्रेशन

हेल्थ डेस्क: अवसादरोधी दवाओं का इस्तेमाल लंबे समय तक करने से वजन बढ़ने का खतरा बढ़ सकता है। इसके साथ ही वजन बढ़ने से कई दूसरी बीमारियां जैसे मधुमेह, दिल संबंधी रोग व कैंसर आदि भी हो सकती हैं। शोध से पता चला है कि सामान्य वजन वाले व ज्यादा वजन वाले जिन लोगों ने लंबे समय तक अवसादरोधी दवाइयां ली, उनमें ज्यादा वजन व मोटापे का अत्यधिक जोखिम पाया गया।

लंदन के किंग्स कॉलेज के लेखक राफेल गफूर ने कहा, "यह कहना जरूरी है कि किसी भी मरीज को अपनी दवा लेनी बंद नहीं करनी चाहिए। और यदि उन्हें कोई चिंता है तो उन्हें अपने चिकित्सक या फार्मासिस्ट से बात करनी चाहिए।" शोध के अनुसार, मोटापा ग्रस्त लोगों में अवसाद आम बात है, इसके परिणामस्वरूप उनके अवसाद रोधी दवाओं की मात्रा बढ़ी है। 

इस शोध का प्रकाशन बीएमजे नामक पत्रिका में किया गया है। इसमें 300,000 वयस्कों का डेटा शामिल है, जिनकी औसत आयु 51 व बॉडी मास इंडेक्स (बीएमआई) शामिल है। इसमें प्रतिभागियों को उनके बीएमआई के आधार पर समूहों में बांटा गया और उन्हें दी गई अवसाद रोधी दवाओं के आधार पर शोध किया गया। इनकी 10 साल तक निगरानी की गई।

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Health News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement