Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. हेल्थ
  4. एमी जैक्सन खुद को सेक्सी और फिट रखने के लिए फॉलो करती हैं ये डाइट

एमी जैक्सन खुद को सेक्सी और फिट रखने के लिए फॉलो करती हैं ये डाइट

नईदिल्ली: हाल में ही रिलीज हुई फिल्म "सिंह इज ब्लिंग" की अभिनेत्री एमी जैक्सन अपनी डाइट फिटनेस के कारण फिल्म में बहुत ही हॉट अवतार में नजर आई। इससे पहलें एमी ने फिल्म एक दीवाना

India TV Lifestyle Desk
Updated : October 07, 2015 20:04 IST
एमी जैक्सन खुद को...
एमी जैक्सन खुद को सेक्सी और फिट रखने के लिए फॉलो करती हैं ये डाइट

नईदिल्ली: हाल में ही रिलीज हुई फिल्म "सिंह इज ब्लिंग" की अभिनेत्री एमी जैक्सन अपनी डाइट फिटनेस के कारण फिल्म में बहुत ही हॉट अवतार में नजर आई। इससे पहलें एमी ने फिल्म एक दीवाना था जो 2012 में रिलीज हुई थी। इसी फिल्म से एमी ने बॉलीवुड में कदम रखा। अब वह अपनी हॉटनेस के कारण काफी चर्चित है। इनकी इस हाटनेस का सबसे बडा कारण है इनकी डाइटिंग। जिसे फॉलो कर आप भी एमी की तरह छरछरी काया पा सकती है। इस बारें में एमी ने अपनी डाइट के बारें में बताया जिसे आप भी अपनाएं।

जानिए एमी जैक्सन की डाइट के बारें में।

यें भी पढें-  BLACK CIRCLE करनें हो दूर तो अपनाए यह अचूक उपाय

वर्कआउट के समय
मॉर्निग में वर्कआउट से पहले एमी को केला और स्ट्रॉबेरीज खाना बहुत ही पसंद हैं। जिसे वह रोज वर्क आउट के समय खाती है। अपनी हेल्थ को लेकर किसी भी प्रकार का समझौता नही करती है। चाहे वो कितनी भी बिजी हो। वो अपने साथ हमेशा बादाम का पैकेट रखती है जिससे कभी भी उन्हें भूख लगें तो वो खा सकती है। साथ ही कभी-कभी एमी जब भी कुकिंग में हाथ अजमाती है तो ढेर सारे मीटबॉल्स के साथ स्पगेटी और तीखा टोमेटो सॉस बनाती है।
डाइट प्रिफरेंस
मैं नॉन-वेजिटेरियन हूं। मैं बहुत ही कम वेजिटेरियन फूड खाती हूं।
संडे का लंच
संडे का दिन मेरे लिए स्पेशल होता है। इस दिन मेरे लिए कोई डाइट नही होती, क्योंकि बस यही एक दिन होता है जब मैं अपने आपको हर चीज खानें से रोक नही पाती हूं। जो मन होता है वो खाती हूं। बिना किसी लिमिट के।

यें भी पढें- चमकदार त्वचा पाने के ये हैं 5 योगासन......

अगली स्लाइड में जानें एमी के डाइट के बारें में और जानकारी

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Health News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement