शुगर को करें कंट्रोल
जामुन में पाया जाने वाला ग्लूकोज और फ्रक्टोज के रूप में मिलने वाली शुगर आपके शरीर को हाईड्रेट करने के साथ ही कूल और रिफ्रेश भी करता है।
एनीमिया से दिलाएं निजात
अगर आपको कमजोरी महसूस होती है या फिर एनीमिया से पीडित हैं तो जामुन का सेवन करें।
एसिडिटी से दिलाएं निजात
एसिडिटी की समस्या से छूटकारा पाने के लिए काले नमक में भुना जीरा मिलाकर पीस लें और इसका जामुन के साथ सेवन करें।
बच्चों को इस समस्या से दिलाएं निजात
यदि आपका बच्चा बिस्तर गीला करता है तो जामुन के बीजों को पीसकर आधा-आधा चम्मच दिन में दो बार पानी के साथ पिलाएं। काफी फायदा मिलेगा।
अगली स्लाइड में पढ़े और फायदों के बारें में