एनीमिया को दूर करता है
मुनक्का में मौजूद आयरन, बी कॉम्लेक्स और कॉपर एनीमिया को दूर करते है।
दांतों को डैमेज होने से बचाता है
मुनक्का में मौजूद ओलेक्नोलिक एसिड दांतों को डैमेज होने से बचाता है और कैविटी से सेफ रखता है। इसमें भरपूर मात्रा में कैल्शियम भी होता है। साथ ही मुनक्का दांतों में बैक्टीरिया की वृद्धि को रोकता है। इसमें मौजूद बोरान मुंह में बैक्टेरिया की ग्रोथ को कम करता है।