दांतों की हर समस्या से दिलाएं निजात
अगर आपके दातों में दर्द, मुंह से बदबू आती है तो फिटकरी का इस्तेमाल आपके लिए फायदेमंद हो सकता है क्योंकि इसमें एंटी-बैक्टीरियल गुण पाए जाते है। ये एक नेचुरल माउथवॉश है। जब भी आपका दांत दर्द हो तो इसके पानी से गार्गल करें। आपको फायदा मिलेगा।
अगर चोट लग हई हो तो
अगर आपको कभी चोट लग जाए और उसे लगातार खून बह रहा हो तो इसके लिए फिटकरी के पानी से घाव को धो लें। इससे तुरंत खून बहना बंद हो जाएगा। आप फाटकरी के पानी के स्थान में पीसी हुई फिटकरी भी इस्तेमाल कर सकते है।
ये भी पढ़े-
- आखिर क्यों दी जाती है भीगे बादाम खाने की सलाह, जानिए
- आखिर खाना के तुरंत बाद पानी पीना है क्यों जानलेवा, जानिए
- इन उपायों से करें एक सप्ताह में अपना वजन कम
- कहीं आप ये चीजें फ्रीज में तो नहीं रखती
- स्वादिष्ट रेसिपी बनाने के अलावा और कई कामों में करें आलू का इस्तेमाल
- Recipe: कार्न स्प्रिंग टिक्की
- कच्चे आम से बनाएं ये चटपटी रेसिपीज