Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. हेल्थ
  4. एल्कोहल से सेहत को नुकसान ही नहीं बल्कि आश्चर्यजनक फायदे भी है, जानिए

एल्कोहल से सेहत को नुकसान ही नहीं बल्कि आश्चर्यजनक फायदे भी है, जानिए

अब आप ये सोच रहे होगे कि ऐसा कैसे हो सकता है। एल्कोहल को रगड़ने मात्र से आपको कई छोटी-छोटी बीमारियों से निजात मिल जाएगा। जानिए एल्कोहल को शरीर में रगड़ने से किन बीमारियों से मिलेगा निजात।

India TV Lifestyle Desk
Updated on: January 13, 2017 7:27 IST
alcohol- India TV Hindi
alcohol

हेल्थ डेस्क: हम ये अच्छी तरह से जानते है कि एल्कोहाल हमारी सेहत के लिए कितनी हानिकारक होती है। जब भी कोई इसका नाम लेता है, तो सबसे पहले माइंड में इसके दुष्प्रभाव नजर आते है।  माना जाता है कि इसका सेवन करने से हमें कई बीमारियों का सामना करना पड़ता है, लेकिन आप ये बात नहीं जानते होगे कि इसका मात्र रगड़ने से आपकी सेहत को जबर्रदस्त फायदे मिलेगे।

ये भी पढ़े-

अब आप ये सोच रहे होगे कि ऐसा कैसे हो सकता है। एल्कोहल को रगड़ने मात्र से आपको कई छोटी-छोटी बीमारियों से निजात मिल जाएगा। जानिए एल्कोहल को शरीर में रगड़ने से किन बीमारियों से मिलेगा निजात।

मांसपेशियों के दर्द से दिलाएं निजात

जब हम फिट रहने के लिए जिम, एक्सरसाइज का सहारा लेते है, तो हमें शुरुआत में मांसपेशियों में दर्द होता है। कभी-कभी ये दर्द इतना बढ़ जाता है कि हम ठीक ढंग से चल, बैठ भी नहीं पाते है। अगर आपको भी ऐसी कोई समस्या हुई है, तो आप भी एल्कोहल का इस्तेमाल कर इस दर्द से निजात पा सकते है। इसके लिए जहां पर आपकी मसल्स दर्द कर रही हो वहां पर एल्‍कोहल रगड़ें और 1 घंटे तक इसे लगा रहने दें फिर इसे पानी से धो लें। इससे आपको राहत मिलेगी।

नाखून में हो इंफेक्शन
इफेक्शन केवल स्किन में ही नहीं बल्कि नाखूनों में भी हो जाती है। इसका मुख्य कारण गीली सतह है। जिसके कारण इंफेक्शन होता है। इसके कारण आपके नाखूनों का कलर पीला या सफेद हो जाता है। इसके साथ ही नाखूनों में दरारें पड़ने लगती है। अगर आप इस समस्या से निजात पाना चाहते है, तो इसके लिए एक कॉटन बॉल में थोड़ा सा एल्कोहल लेकर फंगस वाले नाखून में लगाएं और 30 मिनट यूं ही रखा रहने दें। इसके बाद इसे साफ पानी से धोकर पोछ लें।

अगली स्लाइड में पढ़े और फायदों के बारें में

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Health News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement