नई दिल्ली: बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार की फिल्म पैडमैन इन दिनों काफी सुर्खियों में है। अरूणाचलम मुरूगनाथन की जिंदगी पर आधारित है जिन्होंने अपनी वाइफ और गांव की महिलाओं की परेशानी को देखते हुए सेनेटरी नैपकिन बनाने की सस्ती मशीन डेवलप की। अभी तक सभी पैडमैन के बारे में जानते हैं यहां हम आपको देश की पैडवुमन से मिलवा रहे हैं लेकिन आपको इस बात ही हैरानी होगी कि 26 साल उन्होंने खुद सैनेटरी नैपकीन यूज नहीं किया है।
पैडवूमन माया विश्वकर्मा ने बताया कि उन्होंने 26 साल पैड नहीं यूज किया। इसकी वजह थी पास में पैसे न हो होना और न ही कोई जानकारी थी। जिसके कारण कई स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ा।
इन दिनों माया अमरीका के कैलिफ़ोर्निया शहर में रहती है। मूलतौर पर माया भारतीय है। जिनकी लाइफ मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले में गुजरी। 36 साल की माया ने यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया, सैन फ्रांसिस्को में ब्लड कैंसर पर शोध किया है
ऐसे मिली प्रेरणा, नहीं है पैडमैन से कोई संबंध
इस बारें में माया कहती है कि वह पिछले 2 सालों से मेन्स्ट्रुएशन हाइजीन में काम कर रही है। उनका फिल्म पैडमैन से कुछ भी लेना-देना नहीं है। हां एक बार काम के सिलसिले में वह अरुणाचलम मुरुगनाथम से मिली थी।
माया बताती है कि पीरियड्स के समय की बात आज भी वह अपनी मां से खुलकर बात नहीं कर पाती है। वह इस झिझक की दीवार तोड़ना चाहती है जो कि समाज में फैली हुई है।
पहली बार उन्हें ऐसे पता चला
माया ने बताया कि जब उन्हें पहली बार पीरियड हुआ तो उनकी मामी ने बताया कि 'मुझे कपड़ा लेना है'। उसी कपड़े की वजह से मुझे हर 5-6 माह में इंफेक्शन हो जाता था।
अगली स्लाइड में पढ़ें और बातों के बारें में