Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. हेल्थ
  4. Kiki Challenge के बाद Dragon's Breath हुआ वायरल, हो सकता आपकी सेहत के लिए खतरनाक

Kiki Challenge के बाद Dragon's Breath हुआ वायरल, हो सकता आपकी सेहत के लिए खतरनाक

ड्रैगन ब्रेथ एक तरह का मीठा जहर है जो आपकी जान तक ले सकता है। ड्रैगन ब्रेथ का क्रेज धीरे-धीरे लोगों में बढ़ रहा है। जानिए सेहत के लिए है कितना खतरनाक।

Edited by: Shivani Singh @lastshivani
Published : August 03, 2018 12:21 IST
Dragon's Breath
Image Source : INSTRGRAM Dragon's Breath

हेल्थ डेस्क: अभी दुनियाभर में खतरनाक कीकी चैलेंज से हूी पुलिस परेशान है। इस चैलेंज में डांसर को चलती कार से उतर कर सड़क पर डांस करना होता है और वापस चलती कार में कूद कर बैठना होता है। जो कि बहुत ही खतरनाक है। साथ ही पुलिस भी काफी परेशान है। जिसके चलते वह इसके प्रति जागरुक कर रही हैं। इसी बीच एक नया क्रेजी ट्रेंड आ गया है। जो कि किकी चैलेंज भी ज्यादा खतरनाक है। इससे किसी की जान भी जा सकती है। जिसका नाम है 'ड्रैगन ब्रेथ(Dragon's Breath)। जो कि एक कैंडी होती है। जिसे अपनी जुबान में रखकर बिना मुंह खोले नाक से धुंआ निकालना होता है। जिसके चलते सुफॉक काउंटी हेल्थ डिपार्टमेंट (Suffolk County health department) आगाह किया है कि इससे आपका मुंह और इंटरनल ऑर्गन पिघल सकता है।

जानिए क्या है ड्रैगन ब्रेथ

ड्रैगन ब्रेथ का क्रेज इतना ज्यादा बढ़ गया है कि सोशल मीडिया इसी से भर गया है। इस चैलेंज में आपको लिक्विड नाइट्रोजन में डूबी हुई स्वीट कैंडी खानी होती है, फिर ड्रैगन की तरह नाक से धुआं निकालना होता है। जब तक कैंडी पूरी खत्म नहीं होती तब तक आप मुंह नहीं खोल सकते। कैंडी खत्म होने के बाद ही यह चैलेंज खत्म होता है। ये लिक्विड नाइट्रोजन इंसान की बाहरी त्वचा और उनके शरीर को अंदर से डैमेड कर सकता है। अगर इस गैस को शरीर में लिया गया तो यह ऑक्सीजन की कमी का कारण बन सकता है।'

जानें कितना है खतरनाक
सुफॉक काउंटी हेल्थ डिपार्टमेंट ने स्टेटमेंट जारी किया है। जिसमें लिखा है कि लिक्विड नाइट्रोजन का इस्तेमाल करने से मुंब, घुटकी (esophagus) और पेट को नुकसान पहुंचा सकता है। (KiKi Challenge: 'किकी चैलेंज' को आजमाना हो सकता है खतरनाक )

इस तरह बनता है ड्रैगन ब्रेथ
इसके साथ उन्होंने लिखा, 'ड्रैगन ब्रेथ बेहद ही ठंडे अनाज को लिक्विड नाइट्रोज़न में मिलाकर बनाई जाती है। इस फ्रोजन सीरल्स (ठंडे अनाज) को कप में सर्व किया जाता है और कप के ही आकार के बर्तन के साथ खाने को दिया जाता है।

मां ने दी ड्रैगन ब्रेथ चैलेंज नहीं करने की चेतावनी
फ्लॉरिडा में एक लड़का इसको खाने की वजह से अस्पताल पहुंच चुका है। जो कि बहुत ही गंभीर हालत में है। जिसके बाद उसकी मां ने फेसबुक पर ड्रैगन्स ब्रेथ न खाने की चेतावनी दी है। (आखिर महिलाओं को सबसे ज्यादा क्यों होता है एंडोमेट्रियोसिस बीमारी, जानें लक्षण, कारण और इलाज )

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Health News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement