Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. हेल्थ
  4. हार्ट अटैक से भी ज्यादा खतरनाक है ये रोग, जानें लक्षण और ट्रीटमेंट

हार्ट अटैक से भी ज्यादा खतरनाक है ये रोग, जानें लक्षण और ट्रीटमेंट

एक्यूट कोरोनरी सिंड्रोम को हार्ट अटैक से भी ज्यादा खतरनाक रोग माना जाता है। जानें एक्यूट कोरोनरी सिंड्रोम के बारे में सबकुछ।

Written by: Shivani Singh @lastshivani
Updated : August 13, 2019 11:36 IST
Acute Coronary Syndrome
Acute Coronary Syndrome

Acute coronary syndrome: आज के भागदौड़ भरी लाइफ में दिल संबंघी बीमारियों की वजह से मरने वालों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही हैं। आम आदमी से लेकर राजनेता और अभिनेता भी इस बीमारी से नहीं बच पा रहे हैं। हाल में ही देश की पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का निधन भी कार्डियक अरेस्ट के कारण ही हुआ। यह रोग भी हार्ट अटैक का ही एक भाग है। इसके अलावा भी कई हार्ट संबंधी ऐसी बीमारी है। जिसके बारे में शायद ही किसी को पता है। इस बीमारी का नाम है एक्यूट कोरोनरी सिंड्रोम जोकि हार्ट अटैक से भी ज्यादा खतरनाक रोग माना जाता है। इस रोग में अगर तुरंत डॉक्टर से संपर्क नहीं किया तो आपकी जान पर बन सकती है। जानें एक्यूट कोरोनरी सिंड्रोम के बारे में सबकुछ।

क्या है एक्यूट कोरोनरी सिंड्रोम?

यह रोग दिल से जुड़ी एक बीमारी होती है। जिसमें कोरोनरी आर्टरी में खून का बहाव रुक जाता है। जिसके कारण एंजाइमा, स्ट्रोक या हार्ट अटैक भी आ सकता है। इस बीमारी में अचानक से खून रुक जाता है। जिसके कारण वह दिल में सही तरीके से नहीं पहुंच पाता है। कई बार खून रुककर अचानक ठीक ढंग से काम करने लगता है। इस सिंड्रोंम का होना का कारण है कि जब आपकी आर्टरी में फैट जमा होना है। जिसके कारण आर्टरी ब्लाक हो जाते है और दिल तक ऑक्सीजन और पोषक तत्व नहीं पहुंच पाते है। जिससे आपकी जान भी चली जाती है।

Thyroid Cancer: शरीर में दिखें ये संकेत तो न करें इग्नोर, हो सकता है थायराइड कैंसर, जानें लक्षण और ट्रीटमेंट

Acute Coronary Syndrome

Acute Coronary Syndrome

 एक्यूट कोरोनरी सिंड्रोम के लक्षण

  1. सीने में दर्द, जलन या फिर प्रेशर पड़ना।
  2. दर्द अचानक से सीने से होते हुए कंधा, आर्म्स, बैक, गर्दन और दोढ़ी तक पहुंच जाना।
  3. सांस लेने में समस्या
  4. उल्टी होना
  5. अचानक से खूब पसीना निकलना
  6. चक्कर आना या बेहोश हो जाना

बिना बुखार के भी हो सकता है डेंगू, जानें इसके लक्षण, कारण, बचाव के साथ-साथ घरेलू उपाय

एक्यूट कोरोनरी सिंड्रोम का ट्रीटमेंट
अगर आपको इन लक्षणों में से कोई भी लक्षण दिखें तो आपको तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए। जिसके बाद आफ ECG, ब्लड टेस्ट, कार्डिएक परफ्यूजन स्कैन तुरंत कराए।   
अपनी डाइट में ऐसी चीजें शामिल करें जिनमे अधिक मात्रा में प्रोटीन हो। इसके लिए आप दूध, अंडा, पनीर आदि खा सकते है।
इसके साथ ही जंक फूड, ऑयली फूड, एल्कोहॉल, स्मोकिंग आदि से कोसों दूर रहना चाहिए। 

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Health News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement