Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. हेल्थ
  4. कमाल आर खान को हुआ जानलेवा पेट का कैंसर, आप भी भूलकर भी न करें इन संकेतों को इग्नोर

कमाल आर खान को हुआ जानलेवा पेट का कैंसर, आप भी भूलकर भी न करें इन संकेतों को इग्नोर

एक्टर कमाल आर खान यानी KKR ने ट्विटर पर लिखा है कि उन्हें पेट का कैंसर है जो तीसरे स्टेज पर है, साथ ही उन्होंने यह भी लिखा है कि उनके पास सिर्फ 1 से 2 साल का ही वक्त है। जानिए क्या है पेट का कैंसर, लक्षण, कारण और बचने के उपाय...

Written by: India TV Lifestyle Desk
Updated : April 07, 2018 7:57 IST
Kamaal R Khan
Kamaal R Khan

हेल्थ डेस्क: हमेशा अपने बयानों के कारण विवादों में रहने वाले कमाल आर खान(KKR) को लेकर एक बुरी खबर आ रही है। केआरके ने  अपने ट्विटर हैंडल में ट्विट करके बताया कि उन्हें पेट का कैंसर है। जो कि तीसरे स्टेज में है। इसके साथ ही उन्होंने लिखा कि उनके पास सिर्फ 1-2 साल का ही समय है।

कमाल आर खान ने ये प्रेस रिलीज कॉपी KRKBOXOFFICE नाम के वेरिफाईड अकाउंट पर शेयर की है। इस प्रेस रिलीज में कमाल ने बीमारी के बारे में बताते हुए अपनी आखिरी इच्छा और ख्वाहिशें भी बताई है। कमाल आर खान ने अपनी प्रेस रिलीज अपनी दो ख्वाहिशों के बारे में बताते हुए लिखा है- ‘मैं एक निर्माता के तौर पर ए ग्रेड फिल्म बनाना चाहता था, दूसरा मैं अमिताभ बच्चन के साथ एक फिल्म करना चाहता था। अब मैं अपने परिवार के साथ ही वक्त गुजारूंगा। लव यू ऑल, चाहे आप मुझसे नफरत करें या प्यार करें।’

पेट का कैंसर हमारे शरीर में मौजूद सेल्स के डैमेज होने के कारण होता है। जो कि पेट में फैल जाते है। लंबे समय तक यहीं रहने के कारण ये कैंसर का कारण बन जाते है। जिसे ग्रैस्टिक कैंसर के भी नाम से जाना जाता है। जानिए इसके लक्षण और कारण।

क्या है पेट का कैंसर

पेट के कैंसर को बड़ी आंत का कैसर भी कहते हैं और यह पाचन तंत्र के निचले हिस्से में होता है। यह वह जगह है जहां भोजन से शरीर के लिए ऊर्जा पैदा की जाती है। साथ ही यह शरीर के ठोस अवशिष्ट पदार्थों को भी पचाता है। पेट का कैंसर भीतरी परत से शुरू होकर धीरे-धीरे बाहरी परतों पर फैलता है। इसीलिए यह बताना मुश्किल होता है कि कैंसर कितने भीतर तक फैला हुआ है।

कारण

  • स्मोकिंग करना।
  • अधिक मसाले वाला खाना खाना।
  • शराब का सेवन।
  • पेट का कोई पुराना बीमारी संबंधी समस्या।
  • पेट की शल्य चिकित्सा
  • पेट के कैंसर से प्रभावित लोगों के साथ रहना।

लक्षण

  • पेट में हमेशा दर्द बना रहना।
  • लगातार आपका वजन कम होना।
  • बार-बार उल्टी जैसा महसूस होना।
  • कम भूख लगना।
  • पेट में कब्ज या गैस बनते रहना।
  • पेट के ऊपरी हिस्से में बेचैनी होना।

 अगली स्लाइड में पढ़ें ट्रिटमेंट के बारें में

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Health News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail