हेल्थ डेस्क: कहा जाता है कि ''रक्तदान महादान'' है। रक्तदान करने से आप किसी की जिंदगी बचा सकते है। इतना ही नहीं कि इससे सिर्फ उसी का जीवन बचें बल्कि आपकी भी हेल्थ सही रहती है। एक शोध में यह बात सामने आई कि रक्तदान करने से आप शारीरिक रुप से तो फीट रहते है। बल्कि आप मानसिक रुप से भी फिट रहते है। यह बात कई अध्ययनों में सामने आ चुकी है।
ये भी पढ़े-
- लो ब्लड प्रेशर से यूं पाए तुरंत आराम
- दिखे ये 7 लक्षण, तो समझों आपको है अपेंडिक्स
- करें इन फैट बर्निंग ड्रिंक का सेवन और पाएं स्लिम बॉडी
आज पूरे विश्व में रक्तदान दिवस मनाया जा रहा है। जिसमें कई जगह रक्तदान के शिविर लगाएं जा रहे है। अगर आप यह सोचते है कि रक्तदान करने से आपको शरीर में कमजोरी आ जाएगी। जिसके कारण आपको उतना खून बनाने के लिए फिर मेहनत करनी पडेगी, तो हम आपको बता दे कि रक्तदान करने से उस समय़ तो हल्की सी कमजोरी आती है लेकिन इससे आपको ढेरों फायदे है। जानिए रक्तदान करने के फायदों के बारें में।
- जब आप रक्तदान करते है तो आपके शरीर में नए टीशूज बनते है। जिसके कारण आप कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से बचे रहते हैं।
- नियमित रुप से ब्लड डोनेट करने से आपक शरीर में आयरन का लेवल बैलेंस रहेगा। साथ ही इससे हीमोक्रोमाटोसिस नामक बीमारी से बचाव होगा।
- रक्तदान करने से आपके शरीर में ऑक्सीजन ठीक ढंग से सप्लाई होती है।
अगली स्लाइड में पढ़े और फायदों के बारें में