थाइरोइड
आपका थाइरोइड सही से काम नहीं कर पा रहा है तो आपको इसे बेहतर करने की जरूरत है। एक तरीक है कि अपने आयोडीन का उपयोग बढ़ाएं जिसके लिए आयोडाइज़ड नमक खाएं तथा समुद्र में मिलने वाली सब्जियां खाएं। हार्मोन के असुंतल ही बालों के झड़ने की बड़ी वजह होती है इसलिए इस नुस्खे को अजमाना बिल्कुल न भूलें।