विनेगर
विनेगर में पोटैशियम और कई ऐसे एंजाइम होते हैं जो बालों के विकास को बढ़ावा देते हैं और रूसी को भी दूर करते हैं। रूसी आपके बालों के रोमछिद्रों को बंद कर देती है। जिससे बालों का विकास खत्म हो जाता है। इसलि रूसी का खत्म करना बहुत जरूर है। इसलिए विनेगर को अपने बालों में लगाकर विकास पाया जा सकता है।
लाल मिट का सेवन कम करें
ज्यादा नॉनवेज खाने से शरीर में सीबम नामक रसायन का स्त्राव शरीर में बढ़ जाता है। यही सीबम बालों के छिद्रों को बंद करता है जिससे बालों का विकास घटने लगता है तथा बाल तेजी से झड़ने लगते हैं।