हेल्थ डेस्क: आमतौर पर होली का रंग तक तक अपने खुमार में नहीं चढ़ता जब तक कि इसमें भांग की खुमारी आपके सिर चढ़कर न बोल रही है। वैसे तो हम होली में विबिन्न तरह के पकवान खाते है, लेकिन भांग न हो तो फिर होली का उत्सव कुछ फीका हो जाता है। इस फीकेपन को दूर करने के लिए हम भांग तो खा लेते है, लेकिन उसका चढ़ा नशा ज्यादा हो जाता है तो लगता है कि अब तो हॉस्पिटल में एडमिट ही होना पडेगा।
ये भी पढ़े
- Holi 2017: जानिए, होली पूजन का शुभ मुहूर्त
- Holi Special 2017: जा रहे है रंग खेलने, तो ध्यान रखें ये बातें
- Holi Special: भूलकर भी रंग खेलते समय न करें ये गलतियां, हो सकती है खतरनाक
अगर होली मे आप ज्यादा ही भांग की खुमारी चढ़ जाए तो परेशान होने की जरुरत नहीं है। इसे आप घर पर ही आसानी से उतार सकते है। इसके साथ ही साथ ऐसे जानें कि कहीं आपको ज्यदा भांग का नशा तो नहीं चढ़ा। जानिए घरेलू उपाय।
- अगर आपको अधिक भांग का नशा चढ़ गया है तो सबसे अच्छा घरेलू उपाय है कि आप कम से कम 500 मिलीलीटर की मात्रा में घी का सेवन कर लें।
- इसके साथ ही आप मक्खन का सेवन करें तो आपको तुंरत आराम मिलेगा।
- दही और इससे बनी चीजों का सेवन करना आपके लिए फायदेमंद हो सकता है।
- भांग का नशा ज्यादा चढ़ जाए तो पकी हुई इमली का गूदा 30 ग्राम, 250 ग्राम पानी में भिगो कर मथकर छान कर उसमें 30 ग्राम गुड़ मिला कर पिलाने से लाभ होता है।
- अगर आपने धतूरे का विष या नशा उतारना हो तो इमली का पना का सेवन करें। इससे आपको काफी फायदा मिलेगा।
- अगर आप चाहते है कि आपका नशा थोड़ा हल्का हो जाए तो इसके लिए नींबू चूसने व अचार खाएं।
- भांग का नशा उतारने के लिए आप भुने हुए चने व संतरा खाने से आपको आराम मिलेगा।
अगली स्लाइड में जानें कि कितना चढ़ा है आपको भांग का नशा