नई दिल्ली: आज कल का समय भागदौड़ भरा होता है। किसी के पास इतना समय नहीं होता है कि वह खुद के लिए थोड़ा सा समय निकाल पाएं। साथ ही हम रोजमर्या की जिंदगी में की कई ऐसे काम करते है। जिसके बारें में हमे ठीक ढंग से पता नहीं होते है। वह हमारी हेल्थ के लिए नुकसानदायक साबित हो जाते है।
ये भी पढ़े
- मुफ्त इलाज की महायोजना को मिली मंजूरी, आम आदमी को मिलेगे ये फायदे
- रोजाना सुबह करें ये काम और पाएं आंखो में लगे चश्में से निजात
- कम कद से है परेशान, तो अपनाएं ये घरेलू उपाय
कई बार ऐसा होता है कि हम अपने ढंग से हर काम करते है और सोचते है कि यह हमारे लिए परफेक्ट है, लेकिन कई बार वह काम हमारी हेल्थ के लिए नुकसानदेय साबित हो जाते है। ऐसे ही हम आपको कुछ आदते बता रहे है। जो कि आप अपनी लाइफ में रोजाना अपनाते है।
हम अपनी लाइफ में रोजाना हेडफोन इस्तेमाल करते है। की लोग तो इसके बिना रह भी नहीं सकते है, लेकिन गलत तरीके से इसका इस्तेमाल आपके लिए समस्या उत्पन्न कर सकता है। कानों में इसे गलत तरीके से लगाने से आपको बहरा कर सकता है। ऐसे ही 29 गलतियां इस वीडियो में बताई घी। जिसे हम रोजाना किसी न किसी तरह करते है। जिसमें सेहत के साथ-साथ अपना समय भी बर्बाद करते है। देखे इस वीडियो को और जानिए आपकी आदतों में ऐसी कौन सी गलतियां है जो आप गलत करते है।
इस वीडियो को 5-Minute Crafts नामक अकाउंट से यू- टयूब पर अपलोड किया गया है।