हेल्थ डेस्क: महाराष्ट्र में हालिया जांच के दौरान 2.6 लाख से अधिक लोगों में मुख के कैंसर यानी ओरल कैंसर के लक्षण पाए गये हैं। महाराष्ट्र सरकार ने राज्य विधानसभा में आज यह जानकारी दी। स्वास्थ्य मंत्री दीपक सावंत ने एक प्रश्न के लिखित जवाब में बताया कि दिसंबर 2017 में राज्य में कुल 2.14 करोड़ लोगों में मुख के कैंसर की जांच की गयी थी। उन्होंने बताया कि‘‘ इसमें से 2,62,431 लोगों में मुख के कैंसर के लक्षण पाये गये।’’
उन्होंने बताया कि इन लोगों को, यदि आवश्यक हुआ, तो सरकारी अस्पतालों अथवा सरकारी योजना के तहत उपचार मुहैया कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि सरकार तंबाकू सेवन के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिये विभिन्न प्रयास कर रही है।
क्या है मुंह का कैंसर या ओरल कैंसर
मुंह में किसी भी प्रकार का कैंसर मुंह का कैंसर या ओरल कैंसर कहलाता है। यह कैंसर आमतौर पर होंठ, जीभ, गालों के अंदर की सतह पर, कड़े तालू पर या मसूड़ों में किसी प्रकार की गांठ की तरह होता हैं। वो कैंसर जो कि मुंह के क्षेत्र में अन्दर की तरफ होता है जैसे कि कोमल तालू में या गले में होने वाले कैंसर को ओरल कैंसर नहीं माना जाता है। सामान्यत: ओरल कैंसर जिसे स्क्वामस सेल कार्सिनोमा भी कहते हैं इसमें सतह सेल्स की तरह बढ़ कर अनियंत्रित तरीके से विभाजित होती हैं।
ओरल कैंसर के लक्षण
- बढ़ी हुई स्थिति में मसूलों में अधिक दर्द होना।
- खान-पीने में समस्या
- सांस लेने में समस्या होना।
- गले में गांठ होना।
- मुंह खोलने में समस्या
- गले में हमेशा खराश बनी रहना।
- मसालेदार खाना खाने में प्रॉब्लम होना।
- गले के आसापास सूजन होना।
अगली स्लाइड में पढ़ें कैसे करें बचाव और ट्रिटमेंट के बारें में