Wednesday, November 06, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. हेल्थ
  4. इन उपायों से खांसी से तुरंत मिलेगी राहत, नहीं विश्वास तो एक बार जरूर आजमाए

इन उपायों से खांसी से तुरंत मिलेगी राहत, नहीं विश्वास तो एक बार जरूर आजमाए

खांसी एक ऐसी प्रॉब्लम है जो किसी को भी हो सकती है। खांसी किसी वायरल इंफेक्शन, सर्दी जुकाम, फ्लू, स्मोकिंग या किसी दूसरे प्रॉब्लम जैसे दमा, अस्थमा, टीबी या लंग कैंसर के कारण भी हो सकती है।

Written by: India TV Lifestyle Desk
Published on: January 19, 2018 15:49 IST

प्याज (Onion)

प्याज (Onion)

प्याज (Onion)
खांसी दूर करने का सबसे सरल घरेलू उपाय है प्याज को काटना। कटे हुई प्याज के टुकड़ों की strong vapor को सूंघने से खांसना कम हो जाता है। पके हुए प्याज का रस (baked onion juice), comfrey tea और शहद को मिलाकर आप cough syrup भी बना सकते हैं। सूखी खांसी से छुटकारा पाने के लिए इसे रोज पियें।

एक और नुस्खा है आधी चम्मच प्याज के रस में एक चम्मच शहद मिलाना। अपने गले को शांत करने के लिए इस solution को दिन में कम से कम दो बार लें।

शहद के साथ गर्म दूध (Hot Milk with Honey)
गर्म दूध को शहद के साथ लेने से सूखी खांसी और अत्यधिक कफ के कारण होने वाले सीने में दर्द (chest pain) में राहत मिलती है। अच्छा result पाने के लिए इसे रात को सोने से पहले सेवन करें। चूंकि शहद में analgesic properties पाई जाती हैं जो बहती नाक को खोलकर गले को शांत करती है। इसलिए रोज सुबह और शाम खाली पेट एक चम्मच शहद का सेवन करें।

अगली स्लाइड में पढ़ें और उपायों के बारें में

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Health News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement