Thursday, December 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. फीचर
  4. ऑफिस के लोगों से भूलकर भी न करें ये 5 बातें, नौकरी से निकालने की मिल सकती चेतावनी

ऑफिस के लोगों से भूलकर भी न करें ये 5 बातें, नौकरी से निकालने की मिल सकती चेतावनी

Things To Keep Private At Office: आज हम ऐसी खास बातों के बारे में बता रहे हैं जिन्हें आपको अपने ऑफिस या ऑफिस में काम करने वाले लोगों के साथ भूलकर भी शेयर नहीं करना चाहिए। अगर आप इन बातों को शेयर करेंगे तो नौकरी में मुश्किलें पैदा हो सकती हैं।

Written By: Bharti Singh @bhartinisheeth
Published : Nov 12, 2024 19:00 IST, Updated : Nov 12, 2024 19:00 IST
ऑफिस के लोगों से क्या बातें नहीं करनी चाहिए
Image Source : FREEPIK ऑफिस के लोगों से क्या बातें नहीं करनी चाहिए

कई बार हम ऑफिस में लोगों से दिल खोलकर अपनी बातें कर लेते हैं। ऐसे कई दोस्त होते हैं जिनसे आप अपनी पर्सनल लाइफ और अपनी पसंद ना पसंद के बारे में खूब बाते करते हैं। ऑफिस ऐसी जगह होती है जहां आप अपना पूरी दिन बिताते हैं। ऐसे में आपको अपने दोस्तों और ऑफिस में साथ में काम करने वाले लोगों के साथ एक मिलनसार व्यवहार बनाए रखना जरूरी होता है। हालांकि ऑफिस में अपने व्यवहार के दौरान आपको कुछ बातों का ख्याल भी रखना जरूरी है। कई बार लोग आपके बारे में गलत धारणा बना सकते हैं। कुछ लोग आपकी बातों से आपको जज करने लगते हैं। वहीं कई बार लोग बातों को इधर उधर करने लगते हैं जिससे आपकी मुश्किलें बढ़ सकती है। इसलिए ये जानना जरूरी है कि ऑफिस में कौन सी बातें नहीं करनी चाहिए?

ऑफिस के लोगों से कभी शेयर नहीं करनी चाहिए ये बातें

अपनी पर्सनल और फाइनेंस से जुड़ी बातें- ऑफिस में काम करने वाला हर शख्स पैसों के लिए ही नौकरी कर रहा है। इसलिए आप किसी के साथ अपनी फाइनेंस से जुड़ी पर्सनल बातें शेयर न करें। इसमें आपकी सेलरी, आपका कर्ज, आपका इनवेस्टमेंट जैसी चीजें शामिल हैं इनसे कई बार आपस में कॉम्पटीशन बढ़ता है। 

बॉस या किसी दूसरे की बुराई- ऑफिस में गॉसिप बहुत ज्यादा होती है। इसलिए कभी भी अपने साथी से बॉस की बुराई न करें। अपने कलीग्स की बातें किसी से शेयर न करें। ऐसी बातें कई बार इतनी बिगड़कर और मिर्च मसाले के साथ दूसरे तक पहुंचती हैं कि आपको पता भी नहीं चलता। इसलिए जो कहना है सीधे कहें। गॉसिप करने से बचें और कभी भी किसी की बुराई ऑफिस में न करें।

स्वास्थ्य से जुड़ी बातें और बीमारियां- अगर आपको हेल्थ से जुड़ी कोई समस्या है तो इसके बारे में ऑफिस के लोगों को बहुत ज्यादा बचाने से दूर रहें। आपको भले ही लगे कि इससे आपको लोग समझेंगे और जरूरत के वक्त आपकी मदद करेंगे। लेकिन कई बार इस कंडीशन में लोग आप कुछ भी ऐसा सवाल कर सकते हैं जिससे आप खुद को असहज महसूस कर सकते हैं। इसलिए सिर्फ जरूरत के लोगों को ही इसके बारे में बताएं।

पॉलिटिकल और धार्मिक सोच- ऑफिस में काम करने वाले हर इंसान की राय अलग हो सकती है। फिर चाहे वो राजनीति से जुड़ी हो या फिर धार्मिक मान्यताओं से जुड़ी हो। आपको इन दोनों मुद्दों पर अपनी राय बहुत ज्यादा खुलकर नहीं बतानी चाहिए। इससे कई बार आपसी मतभेद हो सकते हैं। या फिर कुछ लोग आपके बारे में एक धारणा बना लेते हैं।

भविष्य के प्लान और करियर गोल- अपने भविष्य के प्लान और करियल गोल्स के बारे में ऑफिस के लोगों से ज्यादा बात नहीं करनी चाहिए। इससे लोग आपको मिसगाइड कर सकते हैं। ऐसे में कई बार लोगों के मन में जलन और कम्पटीशन की भावना आने लगती है।

 

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Features News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement