Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. फीचर
  4. World Photography Day 2024: नॉर्मल मोबाइल से मिलेगी DSLR कैमरे जैसी फोटो, बस इन टिप्स को करें फॉलो

World Photography Day 2024: नॉर्मल मोबाइल से मिलेगी DSLR कैमरे जैसी फोटो, बस इन टिप्स को करें फॉलो

World Photography Day 2024: अगर आपको भी अपने मोबाइल से कैमरे जैसी क्लिक करनी है तो इन कुछ बेहतरीन टिप्स को करें फॉलो।

Written By: Poonam Yadav @R154Poonam
Published : Aug 19, 2024 14:20 IST, Updated : Aug 19, 2024 14:20 IST
World Photography Day 2024
Image Source : SOCIAL World Photography Day 2024

एक तस्वीर को हजार शब्दों के बराबर माना जाता है। हर साल 19 अगस्त को देश- दुनिया में फोटोग्राफी दिवस मनाया जाता है। फोटो खींचना एक ऐसी कला है जिससे समाज में कई तरह के बेहतरीन परिवर्तन हो सकते हैं। बदलते दौर में तस्वीरें खींचने का स्वरूप भी बदला है। अब ज़माना सिर्फ कैमरे तक सिमित नहीं है। अब हर किसी के पास मोबाइल है और लोग अब मोबाइल फोटोग्राफी भी करने लगे हैं। ऐसे में आज वर्ल्ड फोटोग्राफी डे के इस खास मौके पर हम आपको बताएँगे कि आप मोबाइल से भी कैसे DSLR जैसी फोटोज क्लिक कर सकते हैं। 

बेहतरीन मोबाइल तस्वीरों के लिए इन टिप्स को करें फॉलो: 

  • सही समय चुनें: अगर आप किसी ख़ास चीज़ की फोटोग्राफी कर रहे हैं तो उसके लिए सही समय का चुनाव करें। सूरज की रोशनी में फोटो लेने से बचें, क्योंकि यह हार्श शैडो और ओवरएक्स्पोज़र का कारण बन सकता है। इसके बजाय, क्लाउडी या शाम के समय में फोटो लें, जब प्रकाश सॉफ्ट और वार्म होता है।

  • फोकस को एडजस्ट करें: अपने मोबाइल फोन के कैमरे में फोकस को एडजस्ट करने के लिए टैप करें स्लाइड जेस्चर का इस्तेमाल करें। इससे तस्वीरें साफ़ नज़र आएँगी और ओवरएक्स्पोज़र से बचा जा सकेगा।

  • एक हाथ से न खिंचें फोटो: अगर आप एक हाथ से तस्वीरें क्लिक करेंगे तो इससे फोन हिलता है जिससे फोटो की शार्पनेस प्रभावित होती है। इसलिए फोटो क्लिक करते वक्त फोन को दोनों हाथों से पकड़े.

  • हाइलाइट करें: स्मार्टफोन से पिक्चर क्लिक करने के बाद उसे हाइलाइट ज़रूर करें। इसके लिए एक नॉर्मल पिक्चर के कलर, कॉन्ट्रास्ट, ब्राइटनेस को मैनेज कर सकते हैं। इसके अलावा, फोन की फोटो के लिए किसी बढ़िया फिल्टर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

  • स्थिरता बनाए रखें: अपने मोबाइल फोन को स्थिर रखने की कोशिश करें और संतुलन बनाए रखें। इससे आपको धुंधली या अस्थिर फोटो से बचने में मदद मिलेगी।

  • एडिटिंग ऐप्स का करें इस्तेमाल: अपनी फोटो को एडिट करने के लिए फोटो एडिटिंग ऐप्स का उपयोग करें। इससे आपको अपनी फोटो की गुणवत्ता में सुधार करने में मदद मिलेगी और उन्हें अधिक आकर्षक बनाया जा सकेगा।

 

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Features News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement