देशभर में आज से गणपति उत्सव का शुभ आरंभ हो चुका है। गणेश उत्सव का यह त्यौहार गणेश चतुर्थी से लेकर अनंत चतुर्दशी तक पूरे देश में 10 दिनों तक धूमधाम से मनाया जाता है। गणेश चतुर्थी के पहले दिन लोग अपने घरों में बप्पा की मूर्ति लाते हैं और विधि विधान से पूजा पाठ करते हैं। गणेश उत्सव के दौरान मुंबई और महाराष्ट्र में गणेश पूजन की रौनक देखते ही बनती है।धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, देवों के देव गणपति जी की पूजा करने से ज्ञान और बुद्धि की प्राप्ति होती है साथ ही सफलता के बेहतरीन योग बनते हैं। ऐसे में इस दिन आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को इन खूबसूरत संदेशों के माध्यम से गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं दे सकते हैं।