Tuesday, January 07, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. फीचर
  4. पानी बैठकर क्यों पीना चाहिए और दूध खड़े हो कर? जानें इसके पीछे साइंटिफिक कारण

पानी बैठकर क्यों पीना चाहिए और दूध खड़े हो कर? जानें इसके पीछे साइंटिफिक कारण

Drinking water while sitting benefits: हमेशा से ही कहा जाता रहा है कि पानी बैठकर पीना चाहिए और दूध खड़े होकर। असल में यह बात आपकी सेहत से जोड़ कर बोली जाती है।

Written By: Pallavi Kumari
Published : Dec 19, 2022 20:05 IST, Updated : Dec 19, 2022 20:05 IST
MILK_WATER
Image Source : FREEPIK MILK_WATER

हमारी दादी-नानी सेहत से जुड़ी कई जरूरी बातें बताया करती थीं। हालांकि, कई बार वो उनके कारणों और साइंटिफिक तथ्यों को तो नहीं बता पाती थीं लेकिन, उनकी बातें बिलकुल सही होती थीं। जी हां, ऐसी ही एक पुरानी कहावत रही है पानी बैठकर पीना चाहिए (Drinking water while sitting) और दूध खड़े होकर (benefits drinking milk standing in hindi)। जी हां, आपने भी यह कहावत सुनी होगी। लेकिन, क्या आपने इसके पीछे के साइंस और तथ्यों के बारे में जानने की कोशिश की है? नहीं तो, आइए हम आपको बताते हैं इन दोनों ही चीजों के पीछे का साइंटिफिक तथ्य।

पानी बैठकर क्यों पीना चाहिए-Why we should drink water while sitting

पानी बैठकर पीने से आपकी मांसपेशियों और तंत्रिका तंत्र को काफी आराम मिलता है और नसों को भोजन और अन्य तरल पदार्थों को आसानी से पचाने में मदद मिलती है। बैठने के दौरान आपके गुर्दे भी फिल्ट्रेशन का काम आसानी से करते हैं। साथ ही इससे आपकी हड्डियों पर जमा कैल्शियम का क्षरण नहीं होता। 

सर्दियों में इन 3 तरीकों से खाएं अदरक, सर्दी-जुकाम सहित पेट की समस्याओं में भी होगा कारगर

पानी खड़े हो कर पिएंगे तो क्या होगा-Drink water while standing side effects

अगर आप खड़े होकर पानी पीते हैं तो इससे अल्सर और सीने में जलन हो सकती है। इसका कारण यह है कि आप जो तरल पदार्थ पीते हैं वो डाइजेस्टिव एंजाइम और पेट के एसिड को धो देता है। नतीजतन, खाना नहीं पचेगा और एसिड जूस बढ़ेगा और आपको जलन महसूस होगी। इसके अलावा खड़े होकर पानी पीने से शारीरिक तरल पदार्थ संतुलित नहीं हो पाते हैं, जिससे जोड़ों में तरल पदार्थ जमा हो जाते हैं और गठिया (arthritis) हो सकता है। 

दूध खड़े होकर क्यों पीना चाहिए-Drinking milk standing in hindi

दूध खड़े होकर पीना चाहिए (how to drink milk standing or sitting in hindi)। ऐसा इसलिए क्योंकि अगर आप खड़े हैं, तो आपके दूध का कैल्शियम आपके शरीर तक पहुंचता है। ये आपके ब्लड सर्कुलेशन के जरिए तेजी से आपके शरीर के सभी हिस्सों तक पहुंच जाता है, जो दूध के हर पोषक तत्व को अवशोषित कर लेता है। इससे आपको दूध का पोषण मिल जाता है। 

डायबिटीज की वजह से क्रिसमस को न होने दें फीका, ट्राई करें ये 2 शुगर फ्री डेजर्ट रेसिपी

दूध बैठ कर पीते हैं तो क्या होता है-Drinking milk sitting side effects in hindi

दूसरी ओर, जब आप बैठे होते हैं, क्योंकि दूध के बहाव में व्यवधान होता है, तरल पदार्थ आपके अन्नप्रणाली के निचले हिस्से के आसपास जमा हो जाएगा। फिर ये गैस्ट्रोओसोफेगल रिफ्लक्स सिंड्रोम या जीईआरडी का कारण बन सकता है। 

(ये आर्टिकल सामान्य जानकारी के लिए है, किसी भी उपाय को अपनाने से पहले डॉक्टर से परामर्श अवश्य लें)

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Features News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement