Beard Oil: घनी दाढ़ी और मूंछ रखना हर पुरुष की चाहत होती है। ऐसे में अगर आप भी इससे परेशान हैं कि आपकी दाढ़ी और मूंछ नहीं बढ़ रही है तो आप बियर्ड ऑयल का इस्तेमाल कर सकते हैं। दरअसल, ये ऑयल आपके पोर्स में जाकर आपके बालों की ग्रोथ बढ़ाते हैं और फिर इन्हें एक स्टाइल देने में मदद करते हैं। लेकिन, आप ये तभी कर सकते हैं जब आप आप इसके इस्तेमाल के सही तरीके को जानें। ऐसे दो सवाल हमेशा दिमाग में आते हैं पहला कि बीयर्ड ऑयल कब लगाना चाहिए और बीयर्ड ऑयल लगाने का सही तरीका क्या है। आइए, जानते हैं इन तमाम चीजों के बारे में विस्तार से।
बीयर्ड ऑयल कब लगाना चाहिए-best time to apply beard oil in hindi
बीयर्ड ऑयल लगाने का सबसे सही समय है रात में सोने से पहले। दरअसल, सोने से पहले अपनी दाढ़ी और मूंछों पर इसे तेल को लगाना इसकी ग्रोथ में मददगार हो सकता है। इसके अलावा सुबह जब आपने अपना चेहरा साफ किया हो उसके बाद भी आप इस तेल को लगा सकते हैं। इस दौरान ये तेल तेजी से स्किन में अवशोषित हो जाता है और इससे दाढ़ी और मूंछों की ग्रोथ तेजी से बढ़ती है।
अगर आपके पास नहीं है बॉलीवुड के ये ट्रेंडी झूमके और चांद बालियां, तो कुछ खास नहीं है आपका Earrings Collection
बीयर्ड ऑयल कैसे इस्तेमाल करें-How to use beard growth oil
बीयर्ड ऑयल इस्तेमाल करने में आप इन बातों का ख्याल रखना चाहिए। जैसे कि पहले तो,
- बीयर्ड ऑयल लगाने से पहले अपने चेहरे को पूरी से साफ कर लें।
-बीयर्ड ऑयल की दो से तीन बूंदें लें और तेल को अपनी हथेलियों और उंगलियों के चारों ओर फैलाने के लिए अपने हाथों को एक साथ रगड़ें। फिर इसे अपनी दाढ़ी पर लगाएं।
-अपनी हथेलियों और उंगलियों को अपने दोनों गालों के बालों पर रगड़ें।
- फिर अपने हाथों से अपने चेहरे को रगड़ें और हल्का मसाज दें।
-इसके बाद अपनी दाढ़ी पर कंघी चलाएं।
घर पर अगर बालों को कलर कर रहे हैं तो इन 4 बातों का रखें ध्यान, Jawed Habib ने दिए लॉन्ग लास्टिंग टिप्स
ये काम आपको अगले कुछ दिनों तक के लिए लगातार करते रहना है। हालांकि, आप हमेशा ये काम कर सकते हैं, इसका कोई नुकसान नहीं है। इस प्रकार से बीयर्ड ऑयल का इस्तेमाल दाढ़ी और मूंछ को घना बनाने और इनकी ग्रोथ बढ़ाने में मदद कर सकता है।