बारिश के मौसम में पानी और नमी के कारण लोहे की चीजों में जंग लगने लगती है। अगर जंग लगे लोहे के संपर्क में कोई दूसरी चीज आए तो ये उसे भी खराब कर सकती है। कई बार ये जंग हमारी कार, लोहे के फर्नीचर, लोहे की जंजीर, दरवाजे या फिर कड़ाही और किसी अलमारी के नट्स में भी लग सकती है। अगर आपने वॉशिंग मशीन को लोहे के स्टैंड पर रखा है और उसके आस-पास नमी रहती है तो जंग लग सकती है। ये जंग स्टैंड से होकर वॉशिंग मशीन की बॉडी तक पहुंच सकती है। जिससे आपको बड़ा नुकसान हो सकता है। अगर किसी सामान में जंग लग जाए तो उसे फैलने से और खराब होने से कैसे बचाएं? आइये जानते हैं।
जंग हटाने के तरीके (How To Clean Rust)
-
बेकिंग सोडा- साफ-सफाई के अलावा बेकिंग सोडा का इस्तेमाल जंग छुड़ाने के लिए भी किया जाता है। लोह के बर्तन में लगी जंग को हटाने के लिए 2 कप गर्म पानी में 2 चम्मच बेकिंग सोडा और 1 चम्मच नींबू का रस मिलाकर घोल बना लें। इसे जंग लगे बर्तन या जगह पर ब्रश की मदद से लगा दें और 5 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें। बाद में सैंड पेपर से रगड़ कर क्लीन कर लें। इससे जंग साफ हो जाएगी।
-
नींबू रगड़ दें- नींबू को सफाई के कामों में इस्तेमाल किया जाता है। इससे दाग छुड़ाने में मदद मिलती है। आप जंग के दाग या फिर किसी बर्तन या सामान पर लगी जंग को नींबू से आसानी से हटा सकते हैं। नींबू में एसिड होता है जो नेचुरल क्लीनर का काम करता है। आप नींबू में थोड़ा नमक मिलाकर रगड़ दें। फिर 10 मिनट बाद साफ करें तो जंग निकल जाएगी।
-
पेंट कर दें- इस तरह से साफ करने के बाद जंग लगी जगह को अच्छी तरह से सूखने दें। जब एक दो दिन में वो सामान य एरिया सूख जाए तो उस पर पेंट कर दें। आप मार्केट में मिलने वाले रस्ट प्रूफ पेंट या किसी भी तरह के दरवाजे पर करने वाले पेंट का इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे जंग फैलेगी नहीं और न ही सामान को खराब करेगी।
-
नमी से बचाकर रखें- लोहे में नमी के कारण ही सबसे ज्यादा जंग लगती है। इसलिए चीजों को धूप में रखें। गीली जगहों से बचाएं। अगर कोई लोहे की चीज गीली हो जाए तो उसे हवादार जगह पर रखकर अच्छी तरह से सुखा लें। इससे जंग लगने का खतरा कम होता है। आप सुरक्षा के लिए उस सामान पर पेंट भी कर सकते हैं।