Wednesday, November 20, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. फीचर
  4. क्या है घोंसला सिंड्रोम जिसकी वजह से टूट रही हैं 40-50 साल पुरानी शादी, बुजुर्ग दंपति भी ले रहे हैं तलाक

क्या है घोंसला सिंड्रोम जिसकी वजह से टूट रही हैं 40-50 साल पुरानी शादी, बुजुर्ग दंपति भी ले रहे हैं तलाक

What Is Gray Divorce: सुनने में आपको अजीब लगेगा, लेकिन पिछले 5 सालों में बुजुर्गों में तलाक के मामले दोगुने हो गए हैं। 30-40 साल साथ रहने के बाद दंपति अलग हो रहे हैं। इसके पीछे का बड़ा कारण है घोंसला सिंड्रोम, जानिए ये क्या है?

Written By: Bharti Singh @bhartinisheeth
Updated on: November 20, 2024 17:23 IST
What Is Gray Divorce- India TV Hindi
Image Source : FREEPIK What Is Gray Divorce

हिंदू धर्म में शादी-विवाह को सात जन्मों का रिश्ता माना जाता है। लेकिन अब ये रिश्ता सात जन्म तो दूर एक जन्म भी नहीं चल पा रहा। शादी के बाद अगर रिश्ता ठीक से नहीं चल रहा है तो लोग बेझिझक अलग हो रहे हैं। अब तलाक लेना कोई बड़ी बात नहीं रह गई। लेकिन ऐसा सिर्फ युवाओं में ही नहीं हो रहा बल्कि बुजुर्ग लोग भी तलाक लेकर अलग होने लगे हैं। पिछले 5 सालों में 50 साल से ज्यादा उम्र के लोगों में तलाक के मामले दोगुने हो गए हैं। दंपति आपसी रजामंदी से अलग हो रहे हैं। इसे ग्रे डिवोर्स (Gray Divorce) कहते हैं। इस उम्र में तलाक लेने के पीछे का बड़ा कारण घोंसला सिंड्रोम को माना जा रहा है। आइये जानते हैं क्या है घोंसला सिंड्रोम जो बुगुर्जों में तलाक का बड़ा कारण बन रहा है?

क्या है घोंसला सिंड्रोम?

खाली घोंसला सिंड्रोम वो स्थिति है जहां माता पिता अपने घर यानि सपनों के घोंसले में अकेले रह जाते हैं। उनके बच्चे पढ़ाई और नौकरी के कारण घर से बाहर चले जाते हैं। ऐसे में अकेले माता पिता दुख और अकेलेपन की भावना का शिकार होने लगते हैं। कई बार इस सिंड्रोम का शिकार होने के बाद भी लोग लक्षणों को पहचान नहीं पाते हैं।

ग्रे डिवोर्स क्या है?

ग्रे डिवोर्स एक ऐसी स्थिति है जब लोग लंबा वक्त शादीशुदा जीवन में बिताने के बाद अलग होते हैं। 50-60 साल की उम्र में तलाक लेते हैं और अलग हो जाते हैं। इतने लंबे समय साथ रहने के बाद अलग होने को सिल्वर स्प्लिटर्स कहा जाता है। पिछले कुछ सालों में ग्रे डिवोर्स के मामले दुनियाभर में तेजी से बढ़ रहे हैं।

क्या हैं लेट तलाक की वजह

बच्चों का विदेश चले जाना- उम्र के इस पड़ाव में अलग होने का एक बड़ा कारण है जीवन में अकेलापन। ज्यादातर दंपति के बच्चे या तो विदेश में सैटल हैं या फिर काम के लिए किसी दूसरे शहर में बस गए हैं। ऐसे में माता पिता अकेले रहते हैं और लड़ाई झगड़ बढ़ने पर अलग हो जाते हैं।

लगाव खत्म होना- एक उम्र के बाद एक दूसरे से लगाव खत्म होने लगता है। बात-बात पर लड़ाई झगड़ा बढ़ जाता है। कई बार लोग अपने परिवार की वजह से सब सह रहे होते हैं। लेकिन बच्चों के आत्मनिर्भर होने के बाद कपल अलग होने का फैसला ले लेते हैं।

बच्चों का अलग हो जाना- कई मामलों में ये भी पाया गया है कि बच्चों ने शादी के बाद माता पिता से दूरियां बना ली हैं। उनसे रिश्ता बहुत सीमित कर लिया है। जिसकी वजह से तनाव और कलह बढ़ने लगता है। ऐसे में लोग अलग होने के फैसला कर लेते हैं।

अपेक्षाएं पूरी नहीं होना- जब दो लोग साथ रहते हैं तो अपेक्षाएं हमेशा रहती है। शादी के बाद लोग एक दूसरे से अपेक्षाएं करते हैं। जिन्हें पूरा करते करते जिंदगी निकल जाती है। लेकिन एक निश्चित समय के बाद अपेक्षाओं को पूरा कर पाना मुश्किल होने लगता है और लोग अलग रहने लगते हैं।

एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर- अब शादी कोई बंधन नहीं रहा है। सोशल मीडिया पर लोग इंगेज हैं। नए-नए रिश्ते बना रहे हैं। किसी भी उम्र के लोगों के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर चल रहे हैं। जो रिश्ते टूटने का एक कारण बन रहे हैं।

  

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Features News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement