घमौरियों के घरेलू उपाय: गर्मियों में जब पसीना आपके स्किन सेल्स में फंस कर रह जाते हैं तो, ये दाने का रूप ले लेते हैं और आप इन्हें घमौरी कहते हैं। असल में ये स्किन की गर्मी का बढ़ना है जो कि पसीने के साथ बाहर निकलकर आती है। ये लंबे समय तक लोगों को परेशान करती है। कई बार लोग इसके जलन और खुजली के मारे सो तक नहीं पाते हैं। ऐसे में दादी-नानी के जमाने से चला आ रहा ये देसी नुस्खा (home remedies for heat rash) आपके काम आ सकता है।
इन 3 एंटीबैक्टीरिल पत्तों से करें घमौरियों का इलाज-What herbs are good for prickly heat in hindi
1. नीम-Neem leaves for prickly heat
नीम एंटीबैक्टीरियल है और ये हमेशा से घमौरियों के लिए रामबाण इलाज रहा है। आप नीम को पीस कर इसे सीधे अपने घमौरियों पर लगा सकते हैं। इसके अलावा पानी में नीम और कपूर को उबालकर इस पानी को इस्तेमाल करने से भी आप घमौरियों से छुटकारा पा सकते हैं।
इन पत्तियों में है हड्डियों को फौलादी बनाने का दम, हफ्ते में 1 बार तो जरूर खाएं इनसे बना साग
2. पुदीना-Mint leaves for prickly heat
पुदीना एंटीबैक्टीरियल तो है, साथ ही जलन को कम करने में भी मददगार है। ये आपकी स्किन को अंदर सं ठंडक देने के साथ स्किन पोर्स को खोलता है। इससे घमौरियां नहीं होती हैं और स्किन से जुड़ी अन्य बीमारियों से भी बचाव होता है।तो, पुदीना पीस लें और इसे अपनी घमौरियों पर लगाएं। आप इसमें चंदन मिलाकर भी लगा सकते हैं।
लौकी से बनी इस चीज को खाकर भूल जाएंगे मोटापा और हाई यूरिक एसिड, जानें रेसिपी और फायदे
3. एलोवेरा-Aloevera for prickly heat
एलोवेरा घमौरियों में तेजी से काम कर सकता है। ये ऐसी चीज है जो कि एंटीबैक्टीरियल तो है ही बल्कि, ये आपकी स्किन के लिए भी अच्छा है। इसके अलावा ये कई प्रकार के स्किन इंफेक्शन में भी मददगार है। तो, इन तमाम कारणों से आपको घमौरी होने पर इन पत्तों का इस्तेमाल करना चाहिए।