रिलेशनशिप को मजबूत बनाए रखने के लिए दोनों ही पार्टनर्स को न केवल एफर्ट्स डालने पड़ते हैं बल्कि थोड़े-बहुत समझौते भी करने पड़ते हैं। अगर आपने समय रहते अपनी कुछ आदतों को नहीं सुधारा तो आपके रिश्ते को खामियाजा भुगतना पड़ सकता है। आइए ऐसी ही कुछ आदतों के बारे में जानते हैं जो आपके रिश्ते में कभी न मिटने वाली दूरियां पैदा कर सकती हैं।
परिवार वालों की बुराई करना
क्या आप भी अपने पार्टनर के परिवार के सदस्यों की अक्सर बुराई करने लगते हैं? अगर आपने अपनी इस आदत को नहीं सुधारा तो आपका/आपकी पार्टनर बहुत जल्द ही आपसे दूर हो जाएगा/जाएगी। अगर आप अपने पार्टनर से वाकई में प्यार करते हैं और उनके साथ जिंदगी बिताने का फैसला कर चुके हैं, तो आपको उनके परिवार के सदस्यों की भी इज्जत करनी चाहिए।
दूसरों के सामने ताने कसना
जहां कुछ लोग अपने पार्टनर को दूसरों के सामने ताने कसने लगते हैं तो वहीं कुछ लोग अपने पार्टनर की दूसरों के साथ तुलना करने लगते हैं। इस तरह की आदतें धीरे-धीरे आपके रिश्ते को कमजोर बना सकती हैं। इसके अलावा अगर आप एक दूसरे के साथ हुए झगड़े पर दूसरों से राय लेते हैं, तो आपको अपनी इस आदत को भी जल्द से जल्द सुधार लेना चाहिए वरना आपका ब्रेकअप हो सकता है।
शक करने की आदत
अपने पार्टनर पर बेवजह शक करने की आदत आपको बहुत जल्द उनसे हमेशा के लिए दूर कर सकती है। आपको पता होना चाहिए कि किसी भी रिश्ते की नींव भरोसे पर टिकी होती है। शक की वजह से अगर आप अपने पार्टनर की पर्सनल स्पेस में बहुत ज्यादा इंटरफेयर कर रहे हैं, तो आपको समय रहते सावधान हो जाना चाहिए।
अगर आप अपने पार्टनर से दूर नहीं होना चाहते, तो इस तरह की आदतों को सुधारने की कोशिश में जुट जाइए वरना आप हमेशा पछताते रह जाएंगे।