Wednesday, March 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. फीचर
  4. लगातार फूलता जा रहा है पेट, तो हर रोज इतनी देर करें वॉक, पिघलने लग जाएगी जिद्दी चर्बी

लगातार फूलता जा रहा है पेट, तो हर रोज इतनी देर करें वॉक, पिघलने लग जाएगी जिद्दी चर्बी

क्या आप भी अपने बढ़ते हुए वजन पर काबू पाना चाहते हैं? अगर हां, तो आपको मोटापे से छुटकारा पाने के लिए हर रोज वॉक करना शुरू कर देना चाहिए।

Written By: Vanshika Saxena
Published : Feb 02, 2025 21:34 IST, Updated : Feb 02, 2025 21:34 IST
कैसे घटाएं वजन?
Image Source : FREEPIK कैसे घटाएं वजन?

आपने भी किसी न किसी को ये कहते हुए जरूर सुना होगा कि जहां दुनिया में सबसे आसान काम वजन बढ़ाना है, तो वहीं दुनिया में सबसे मुश्किल काम वजन घटाना है। अगर सही वर्कआउट रूटीन और डाइट प्लान को फॉलो नहीं किया गया, तो ये बात सच साबित हो सकती है। अगर आप अपनी वेट लॉस जर्नी को आसान बनाना चाहते हैं तो अपने रूटीन में वॉक को शामिल कर लीजिए।

फायदेमंद साबित होगा टहलना

अगर आप हेल्दी डाइट प्लान और वर्कआउट रूटीन को फॉलो करने के साथ-साथ हर रोज टहलना शुरू कर देंगे, तो आप अपनी वेट लॉस जर्नी को बूस्ट कर सकते हैं। शरीर में जमा जिद्दी चर्बी को पिघलाने के लिए अक्सर वॉक करने की सलाह दी जाती है। इतना ही नहीं हर रोज वॉक करने की आदत आपकी ओवरऑल हेल्थ के लिए भी काफी ज्यादा फायेदमंद साबित हो सकती है।

कितनी देर करनी चाहिए वॉक?

हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक हर रोज आधे घंटे से लेकर 45 मिनट तक की वॉक करनी चाहिए। अगर आप सुबह वॉक करने के लिए समय नहीं निकाल पा रहे हैं, तो खाना खाने के बाद थोड़ी देर वॉक करना शुरू कर दीजिए। हर रोज वॉक करने से बॉडी के मेटाबॉलिज्म को बूस्ट किया जा सकता है। हर रोज 15 मिनट टहलने से शुरुआत करें और फिर धीरे-धीरे आधे घंटे वॉक करने की आदत बनाएं।

बर्न होने लगेगी शरीर में जमा चर्बी

महीने भर हर रोज टहलने के नियम को फॉलो कीजिए। आपको खुद-ब-खुद पॉजिटिव असर दिखाई देने लगेगा। ब्रिस्क वॉक करने से आपके शरीर में जमा एक्स्ट्रा चर्बी पिघलने लगेगी। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि डायबिटीज पेशेंट्स को भी अक्सर वॉक करने की सलाह दी जाती है। वॉकिंग, वेट लॉस के साथ-साथ दिल से जुड़ी बीमारियों के खतरे को कम करने में भी कारगर साबित हो सकती है।

(ये आर्टिकल सामान्य जानकारी के लिए है, किसी भी उपाय को अपनाने से पहले डॉक्टर से परामर्श अवश्य लें)

 

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Features News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement