lauki ki sabji for weight loss: लौकी उन सब्जियों में से एक है जिन्हें पेट के लिए कई प्रकार से फायदेमंद माना जाता है। लेकिन, आपको यह जान कर हैरानी हो सकती है कि लौकी में विटामिन सी, रफेज और कई प्रकार के माइक्रोन्यूट्रिएंट्स होते हैं। ये न सिर्फ पाचन तंत्र को हेल्दी रखता है बल्कि, लिवर, किडनी और आंतों से जुड़ी कई समस्याओं को कम करने में मदद कर सकता है। इसके अलावा भी शरीर के लिए कई प्रकार से लौकी की सब्जी खाना फायदेमंद है। कैसे, जानते हैं।
इन 4 कारणों से खाएं लौकी की सब्जी-Lauki Ki Sabji Khane ke fayde in Hindi
1. लिवर के लिए फायदेमंद है लौकी की सब्जी-Healthy for liver
लिवर के लिए लौकी की सब्जी का सेवन कापी फायदेमंद माना जाता है। ये जहां लिवर के काम काज को तेज करता है वहीं ये लिवर डिटॉक्स करने में भी मददगार है। इसके अलावा जिन लोगों को फैटी लिवर की समस्या होती है उनके लिए भी लौकी की सब्जी का सेवन कई प्रकार से फायदेमंद है। ये फैट को कम करने और लिवर के काम काज को बेहतर बनाने में मददगार है।
1 गिलास गन्ने का जूस फ्लश ऑउट कर देगा Purine, जानें यूरिक एसिड में इसे पीने का सही तरीका
2. मोटापे की समस्या-Weight loss
मोटापे की समस्या से बचना है तो आपको दिनभर में 1 बार लौकी की सब्जी का सेवन जरूर करना चाहिए। दरअसल, लौकी की सब्जी पाचन एंजाइम्स को बढ़ावा देने के साथ शरीर का मेटाबोलिक रेट बढ़ाती है। इससे शरीर में जमा चर्बी और फैट में कमी आती है और मोटापे की समस्या कम करने में मदद मिलती है।
High bp के मरीज रोज करें बस इतने मिनट वॉक, स्वस्थ धमनियों के साथ नहीं होगा ब्लॉकेज का डर
3. गैस और एसिडिटी-Gas and acidity
गैस और एसिडिटी में लौकी की सब्जी का सेवन कई प्रकार से फायदेमंद है। दरअसल, ये पहले तो पेट का पीएच बैलेंस करने में मददगार है और फिर गैस व एसिडिटी से बचाव में मददगार है। जब आप इसे खाते हैं तो पेट ठंडा रहता है और आपको एसिडिटी और गैस आदि की समस्या परेशान नहीं करती है। तो, इन तमाम कारणों से लौकी की सब्जी खाएं।