रिलेशनशिप की गाड़ी दोनों पार्टनर्स के एफर्ट्स की वजह से ही चल सकती है। अगर एक भी पार्टनर ने रिश्ते पर मेहनत करनी बंद कर दी, तो धीरे-धीरे दोनों पार्टनर्स के बीच में दूरियां पैदा होने लगेंगी। जब एक पार्टनर एफर्ट्स डालने से बचने लगे, तो समझ जाना चाहिए कि वो इस रिश्ते को निभाने में इंटरेस्टेड नहीं है। आइए कुछ ऐसे संकेतों के बारे में जानते हैं, जो इस बात का खुलासा कर सकते हैं कि आपका पार्टनर आपसे ब्रेकअप तो नहीं करना चाहता है...
बातों को नजरअंदाज करना
क्या आपका पार्टनर आपकी बातों को सुनकर भी अनसुना करने लगा है? जब आपका पार्टनर आपकी छोटी-बड़ी बातों को नजरअंदाज करने लग जाए, तो समझ जाइए कि वो किसी भी समय आपसे ब्रेकअप कर सकता है। अगर आपका पार्टनर आपसे अभी भी प्यार करता है तो वो आपकी बातों को सुनने-समझने की कोशिश करता रहेगा।
शादी की बात को घुमा देना
अगर आप अपने पार्टनर से शादी की बात करते हैं और वो बात घुमा देता है या फिर इस सवाल का जवाब देने से बचता है तो समझ जाइए कि वो आपके साथ अपना भविष्य प्लान नहीं करना चाहता।
समय न बिताना
क्या आपका पार्टनर भी पहले आपके साथ समय बिताने के मौके ढूंढता था? लेकिन अब आपका पार्टनर आपके साथ समय न बिताने के लिए बहाने बनाता है तो समझ जाइए कि वो इस रिश्ते को नहीं निभाना चाहता। किसी भी रिश्ते की लंबी उम्र के लिए दोनों पार्टनर्स का एक दूसरे के साथ समय बिताना बेहद जरूरी है।
बात-बात पर इरिटेट होना
अगर आपका पार्टनर शांत स्वभाव का है लेकिन फिर भी आपसे इरिटेट होने लगा है तो आपको सावधान हो जाना चाहिए। बात-बात पर गुस्से में आकर इमोशनली दुख पहुंचाने का मतलब है कि अब आपका पार्टनर आपसे प्यार नहीं करता है। अगर आपका पार्टनर आपसे प्यार करता होता, तो आपको खुश रखने की कोशिश करता।
अगर आप भी इस तरह के संकेतों को एक साथ नोटिस कर रहे हैं तो आपको अपने पार्टनर से दूरी बना लेनी चाहिए वरना आपका मेंटल पीस बुरी तरह से प्रभावित हो सकता है।