Friday, November 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. फीचर
  4. दूर हो जाएगी विटामिन बी 12 की कमी, डाइट में शामिल करें खाने की ये 5 चीजें, छूमंतर हो जाएगी डेफिशिएंसी

दूर हो जाएगी विटामिन बी 12 की कमी, डाइट में शामिल करें खाने की ये 5 चीजें, छूमंतर हो जाएगी डेफिशिएंसी

अगर आपके शरीर में भी विटामिन बी 12 की कमी पैदा हो गई है, तो आपको खाने की कुछ चीजों को अपनी डाइट में शामिल कर लेना चाहिए। दरअसल, खाने की इन चीजों में विटामिन बी 12 की अच्छी खासी मात्रा पाई जाती है।

Written By: Vanshika Saxena
Updated on: September 04, 2024 13:20 IST
Vitamin B12 rich foods- India TV Hindi
Image Source : FREEPIK Vitamin B12 rich foods

विटामिन बी-12 की कमी आपकी सेहत पर बुरा असर डाल सकती है। खुद को सेहतमंद बनाए रखने के लिए आपको अपने शरीर में विटामिन बी-12 की कमी को पैदा होने से रोकने की कोशिश करनी चाहिए। इसके लिए आपको अपनी डाइट पर फोकस करने की जरूरत है। अगर आप हर रोज सही मात्रा में विटामिन बी-12 रिच फूड आइटम्स को खाना शुरू कर देंगे तो आपकी बॉडी में पैदा हुई विटामिन बी-12 की कमी को जल्द ही दूर किया जा सकता है। आइए ऐसे ही कुछ फूड आइटम्स के बारे में जानते हैं।

  • दही- अगर आपको भी यही लगता है कि विटामिन बी-12 की कमी को पूरा करने के लिए नॉन वेजिटेरियन फूड आइटम्स का सेवन करना जरूरी है तो आपको अपनी इस गलतफहमी को दूर कर लेना चाहिए। दही को अपनी डेली डाइट में शामिल कर आप अपने शरीर में विटामिन बी-12 की कमी को पैदा होने से रोक सकते हैं।

  • मछली- मछली में विटामिन बी-12 की अच्छी खासी मात्रा पाई जाती है। अगर आप चाहें तो ट्राउट, सार्डिन, सैल्मन और टूना जैसी फिश को अपनी डाइट का हिस्सा बना लीजिए और कुछ ही हफ्तों के अंदर खुद-ब-खुद पॉजिटिव असर देखिए। 

  • पनीर- विटामिन बी-12 की कमी को दूर करने के लिए पनीर खाना शुरू कर दीजिए। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पनीर में भी विटामिन बी-12 की अच्छी खासी मात्रा पाई जाती है। 

  • अंडा- अगर आपकी बॉडी में विटामिन बी-12 की कमी पैदा हो गई है तो आप एक दिन में दो अंडों का सेवन कर सकते हैं। विटामिन बी-12 की डेली रिक्वायरमेंट का 46%  दो बड़े अंडों से पूरा किया जा सकता है। कुल मिलाकर अंडे में विटामिन बी-12 की अच्छी खासी मात्रा पाई जाती है।

  • चिकन- विटामिन बी-12 के साथ-साथ प्रोटीन और लीन फैट से भरपूर चिकन भी शरीर में पैदा हुई इस विटामिन की कमी को दूर भगा सकता है। हालांकि, बेहतर परिणाम हासिल करने के लिए सही मात्रा में चिकन को कंज्यूम करना बेहद जरूरी है।

खाने की इन चीजों को अपनी डाइट में शामिल करने से पहले आपको किसी न्यूट्रिशनिस्ट की सलाह जरूर ले लेनी चाहिए।

 

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Features News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement