Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. फीचर
  4. Happy Propose Day 2023: इस खास अंदाज में आज इजहार करें अपना इश्क, भेजे ये रोमांटिक मैसेज और कोट्स

Happy Propose Day 2023: इस खास अंदाज में आज इजहार करें अपना इश्क, भेजे ये रोमांटिक मैसेज और कोट्स

Happy Propose Day 2023:7 फरवरी से वैलेंटाइन वीक की शुरुआत हो चुकी है। इसके पहले दिन रोज डे मनाया जाता है और दूसरे दिन प्रपोज डे। आज प्रपोज डे है और इस दिन प्यार करने वाले एक-दूसरे से अपनी दिल की बातें कहते हैं।

Written By: Vineeta Mandal
Published : Feb 08, 2023 9:25 IST, Updated : Feb 08, 2023 9:30 IST
Propose Day 2023
Image Source : FREEPIK Propose Day 2023

Happy Propose Day 2023 Wishes, Quotes And WhatsApp Status In Hindi: अगर आप साल भर से अपने किसी खास से कोई दिल की बात कहना चाह रहे हैं तो आज आपके लिए अच्छा मौका है। आज यानि 8 फरवरी को वैलेंटाइन वीक का दूसरा दिन है, इस दिन प्रपोज डे मनाया जाता है। इस अवसर का फायदा उठाते हुए आप अपने इश्क का इजहार कर सकते हैं। अपने हाल-ए दिल को बयां करने के लिए प्रपोज डे से बेहतर और कोई दिन नहीं हो सकता है तो बिना देरी किए आज अपनी मन की बात बोल ही दीजिए। यहां हम आपके लिए कुछ खास और रोमांटिक मैसेज, कोट्स लेकर आए हैं, जिसे आप अपने प्यार को भेजकर अपनी दिल की बात आसानी से कह सकते हैं। 

Propose Day के दिन भेजे ये Messages 

1. दिल उनके लिए ही मचलता है,

ठोकर खाता है और संभलता है,
किसी ने इस कदर कर लिया दिल पर कब्जा,
दिल मेरा है पर उनके लिए धड़कता है
Happy Propose Day 2023

2. मेरा ये नादान दिल तुमसे ही प्यार करना चाहे
बस तुमसे ही अपनी मोहब्बत का इजहार करना चाहे,
जब से देखा है तुम्हें मेरी इन आंखों ने ए मेरे सनम
दिल तो बार-बार सिर्फ तुम्हारा ही दीदार करना चाहे.
Happy Propose Day

3. इस बहार में महकती शाम हो तुम
प्यार में झलकता जाम हो तुम,
अपने सीने में छुपाए फिरते हैं हम तुम्हारी यादें
मेरी जिंदगी का दूसरा नाम हो तुम
हैप्पी प्रपोज डे 2023

4. आंखों में प्यार तुम पढ़ नहीं पा रहे
होंठों से हम कुछ कह नहीं पा रहे।
हाल-ए-दिल लिख भेजा है इस संदेश में
तुम बिन अब हम रह नहीं पा रहे।
I Love You Dear!

5. यूं तो महबूबा के लिए चांद तारे तोड़ लाऊं,
इश्क में मैं तेरे सारा जहां छोड़ आऊं।
तू भी कर दे अगर इजहार-ए-मोहब्बत,
सारा जीवन तुझे अपनी पलकों पर बैठाऊं।
Happy Propose Day

6. आंखों की गहराई को समझ नहीं सकते,
होंठों से हम कुछ कह नहीं सकते,
कैसे बयां करे हम आपको ये दिल-ए-हाल,
कि तुम्ही हो जिसके बगैर हम रह नहीं सकते
Happy Propose Day

7. कुछ कहने को दिल करता है,
जिसे कहते हुए डर लगता है,
आज Propose Day है कह ही डालते हैं,
हम तुम्हे दिल-ओ-जान से ज्यादा मोहब्बत करते हैं
Happy Propose Day 2023

ये भी पढ़ें-

Valentine Day 2023: लाल गुलाब का कर लें ये उपाय, मिलेगा प्यार का साथ, लव मैरिज में आ रही दिक्कतें होंगी दूर

Propose day 2023: सामने से नहीं है प्रपोज करने की हिम्मत तो अपनाएं ये 3 तरीके, 'हां' में ही आएगा जवाब

Valentine Week 2023: ये रही 'वैलेंटाइन वीक' की लिस्ट, रोज डे से लेकर टेडी डे तक जानें किस दिन क्या है

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Features News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement