Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. फीचर
  4. Valentine's Day 2023: अगर गर्लफ्रेंड के साथ लॉज या होटल में ठहरने पर पुलिस करे परेशान, तो तुरंत करें ये काम

Valentine's Day 2023: अगर गर्लफ्रेंड के साथ लॉज या होटल में ठहरने पर पुलिस करे परेशान, तो तुरंत करें ये काम

रोज डे से लेकर वैलेंटाइन्स डे तक, प्रेमी हर दिन एक खास तरीके सेलिब्रेट करते हैं। गुलाब के गुलदस्ते से लेकर प्रपोज करने तक, हर दिन अलग-अलग तरीके से आप अपने प्यार का इजहार करते हैं।

Written By: Sushma Kumari @ISushmaPandey
Updated on: February 08, 2023 19:55 IST
Valentine's Day 2023- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV Valentine's Day 2023

Valentine's Day 2023:  वैलेंटाइन वीक (Valentine Week) यानी प्यार भरे सप्ताह की शुरुआत हो चुकी है। यह जश्न 7 फरवरी से शुरू होकर 14 फरवरी तक मनाया जाता है। इस पूरे हफ्ते पार्टनर्स एक दूसरे के प्रति प्यार जताते हैं और बताते हैं कि वे उनके लिए कितने खास हैं। रोज डे से लेकर वैलेंटाइन्स डे तक, प्रेमी हर दिन एक खास तरीके सेलिब्रेट करते हैं। गुलाब के गुलदस्ते से लेकर प्रपोज करने तक, हर दिन अलग-अलग तरीके से आप अपने प्यार का इजहार करते हैं। वहीं कुछ कपल्स वैलेंटाइन वीक का जश्न मनाने घूमने के लिए निकलते हैं। लेकिन इस दौरान कई अनमैरिड कपल को अक्सर पुलिस उत्पीड़न का सामना करना पड़ता है, उन्हें हमेशा इस बात का डर सताता है, फिर चाहे वो पब्लिक पार्क हो या कोई और जगह। यहां तक की होटल के कमरे में रहना तो दूर की बात है। 

अविवाहित जोड़े को परेशान करने या गिरफ्तार करने का कोई अधिकार नहीं

अगर आप भी उनमें से हैं तो अब आपको डरने की जरूरत नहीं है क्योंकि अगर आपको कानून की थोड़ी भी जानकारी है, तो आपको कोई दिक्कत नहीं होगी। इसलिए ऐसे समय में घबराएं नहीं। अगर आप अपनी गर्लफ्रेंड के साथ किसी होटल में ठहरे हुए हैं और पुलिस आ जाए तो पहला नियम है कि घबराएं नहीं। अनमैरिड कपल का होटल में एक साथ रहना कोई अपराध नहीं है। इसलिए पुलिस को होटल में रह रहे किसी भी अविवाहित जोड़े को परेशान करने या गिरफ्तार करने का कोई अधिकार नहीं है।

 अनमैरिड कपल को एक साथ होटल में रहना मौलिक अधिकार

अविवाहित जोड़ों को एक साथ होटल में रहने और आपसी सहमति से शारीरिक संबंध बनाने का मौलिक अधिकार है। हालांकि, शर्त यह है कि दोनों एडलट होने चाहिए। सुप्रीम कोर्ट ने स्पष्ट रूप से कहा है कि संविधान के अनुच्छेद 21 के तहत मौलिक अधिकार में रहने का अधिकार और जिसके साथ कोई भी इच्छा हो, उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने का अधिकार शामिल है। इसके लिए शादी जरूरी नहीं है।

इसका मतलब यह है कि होटल में एक साथ रहना अविवाहित जोड़े का मौलिक अधिकार है। अगर पुलिस होटल में रहने के दौरान किसी अविवाहित जोड़े को परेशान करती है या गिरफ्तार करती है, तो इसे उनके मौलिक अधिकारों का उल्लंघन माना जाएगा। युगल इस पुलिस कार्रवाई के खिलाफ सीधे संविधान के अनुच्छेद 32 के तहत सर्वोच्च न्यायालय या संविधान के अनुच्छेद 226 के तहत उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटा सकते हैं।

पुलिस के खिलाफ शिकायत कहां करें?

होटल में ठहरे अविवाहित जोड़े को प्रताड़ित करने वाले पुलिसकर्मी के खिलाफ जिला पुलिस अधीक्षक या उच्च पुलिस अधिकारी से भी शिकायत की जा सकती है। इसके अलावा पीड़ित दंपती के पास मानवाधिकार आयोग में शिकायत दर्ज कराने का भी विकल्प है।

होटल मैनेजमेंट भी नहीं कर सकते परेशान

एक होटल एक अविवाहित जोड़े को इस आधार पर समायोजित नहीं कर सकता है कि उनमें से कोई भी विवाहित नहीं है। अगर होटल ऐसा करता है तो इसे मौलिक अधिकारों का उल्लंघन माना जाएगा। इसका मतलब है कि अविवाहित जोड़े होटल का किराया देकर आराम से रह सकते हैं। साथ ही होटल एसोसिएशन ऑफ इंडिया में ऐसा कोई नियम नहीं है, जो अविवाहित जोड़ों को किसी भी होटल में ठहरने पर रोक लगाता हो।

पुलिस होटलों पर छापा क्यों मारती है?

पुलिस अविवाहित जोड़ों को गिरफ्तार करने या परेशान करने के लिए होटलों पर छापा नहीं मारती है। वेश्यावृत्ति (Prostitution) को देश में अपराध माना जाता है। ऐसी वेश्यावृत्ति या अपराधियों के छिपे होने का संदेह होने पर पुलिस होटलों पर छापा मारती है। अगर कोई अविवाहित जोड़ा किसी होटल में ठहरा हुआ है और पुलिस छापेमारी के दौरान उनके पास आती है तो ऐसे जोड़े को घबराने की जरूरत नहीं है। पुलिस की मांग के मुताबिक ऐसे जोड़े को अपना पहचान पत्र दिखाना होगा, जिससे साबित हो सके कि दोनों आपसी सहमति से होटल में रह रहे हैं और किसी तरह के देह व्यापार में शामिल नहीं हैं।

ये भी पढ़ें - 

तो इसलिए Valentine week में लोग अपने प्रेमी को देते हैं चॉकलेट! जानें क्या है इसका हार्मोनल कनेक्शन

Happy Propose Day 2023: इस खास अंदाज में आज इजहार करें अपना इश्क, भेजे ये रोमांटिक मैसेज और कोट्स

तेज धमनियों को शांत कर देगा नहाने का ये तरीका, कंट्रोल में रहेगी High bp की समस्या

 

 

 

 

 

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Features News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement