सर्दियों की शुरुआत होते ही मच्छरों का आतंक फिर से बढ़ जाता है। इस कारण लोगों में डेंगू-मलेरिया तेजी से फैल रहा है। बाजार में कई तरह के स्प्रे और केमिकल आते हैं, मच्छर तो ये भगा देते हैं मगर स्वास्थ्य के लिए ये बहुत हानिकारक होते हैं। आज हम आपको ऐसे उपाय बताएंगे जिससे आपकी सेहत पर बुरा असर नहीं पड़ेगा और मच्छर भी भाग जाएंगे
मच्छरों को दूर करने के लिए इन नुस्खों को आज़माएं:
-
कपूर: कपूर की मदद से मच्छरों से भी छुटकारा पाया जा सकता है। एक कटोरी में पानी लेकर इसमें थोड़ा सा कपूर डालकर इसको अपने कमरे के एक कोने में रख दें। कपूर से निकलने वाली खुशबू से मच्छर तुरंत भाग जाएंगे।
-
नींबू और लौंग: लौंग एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-ऑक्सीडेंट, एंटीपायरेटिक, एंटी-कैंडिडल है जो कई लाभकारी गुण प्रदान करता है। मैचों को भगाने के लिए एक नींबू को आधा काटें, उसमें कुछ लौंग डालें और इसे अपने घर के अलग-अलग हिस्सों में लगाएँ। इसकी मनमोहक खुशबू मच्छरों को घर से दूर रखेगी
-
नीम: गांवों में आज भी नीम की पत्तियों को जलाकर मच्छर भगाएं जाते हैं, आप भी नीम की पत्तियों को एकत्र करके जलाएं इसके धुएं से मच्छर भाग जाते हैं। नीम के तेल में नारियल तेल मिलाकर शरीर में लगाने से या फिर दीये की तरह जलाने से भी मच्छर नहीं काटते हैं।
-
मच्छर भगाने वाले पौधे: अपने बगीचे में मैरीगोल्ड, तुलसी, लैवेंडर, लेमनग्रास, पुदीना और रोज़मेरी जैसे मच्छर भगाने वाले पौधे लगाएँ। पौधों को नियमित रूप से ट्रिम करें ताकि मच्छरों को घास में जाने से रोका जा सके।
-
लहसुन: इसमें सल्फर की मात्रा के कारण मच्छरों को दूर रखने के गुण होते हैं। लहसुन का रस मच्छरों के लिए घातक है। कुचले हुए लहसुन की कलियों को पानी में उबालें, इसे ठंडा होने दें और फिर घोल को स्प्रे बोतल में डालें। मच्छरों को दूर रखने और उनके काटने से प्राकृतिक रूप से बचने के लिए अपने घर में इस तीखे लहसुन के रस का छिड़काव करें।