काले घेरों के लिए ये उपाय आजमाएं
-
खीरा और आलू : खीरे की ठंडी स्लाइस को अपनी आंखों पर 10-15 मिनट के लिए रखने से इस समस्या को कम किया जा सकता है। साथ ही अगर आपकी आँखों का डार्क सर्कल ज़्यादा बढ़ गया है तो अपनी आंखों पर आलू की स्लाइस काट कर लगाएं। ऐसा करने से आपके डार्क सर्कल कम हो जाएंगे।
-
गुलाब जल: गुलाब जल स्किन पर कूलिंग इफेक्ट देता है। यह आंखों के आसपास की सूजन और काले घेरे को कम करने में बेहद असरदार है। गुलाब जल को आंखों पर 10-15 मिनट के लिए लगाएं और फिर ठंडे पानी से आंखों को धोएं।
-
ठंडे पानी से करें सेकाई: डार्क सर्कल और आंखों के आसपास की सूजन को कम करने के लिए ठंडे पानी को बाउल में डालें और उसमे अपना चेहरा डुबोएं। ऐसा करने से आपकी स्किन सॉफ्ट होगी और डार्क सर्कल से भी छुटकारा मिलेगा।
-
ठंडा दूध: सबसे पहले एक बाउल में थोड़ा ठंडा दूध लें और इसमें दो कॉटन बॉल्स को भिगोएं. कॉटन बॉल्स को आंखों के ऊपर इस तरह रखें कि ये डार्क सर्कल्स को कवर कर ले. इन्हें 20 मिनट के बाद हटा दें। ताजे पानी से आंखों को धोएं। डार्क सर्कल हटाने के लिए दूध का इस्तेमाल करने का ये सबसे आसान तरीका है।
-
संतरे का पाउडर: संतरे में भरपूर मात्रा में विटामिन सी पाया जाएत है. इसके छिलकों को 3 से 4 दिन तक धूप में सुखा लें और पीसकर जार में रख लें। अब एक चम्मच पाउडर में थोड़ा सा दूध मिलाकर पेस्ट बना लें. पेस्ट को आंखों के नीचे हल्के हाथों से लगाएं. हफ्ते में 2 से 3 बार इसे लगाएं। 2 हफ्ते में आपको फर्क दिखेगा।