Sunday, November 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. फीचर
  4. गंदे से गंदे बाथरूम फ्लोर को चमका सकता है ये घरेलू नुस्खा, टमाटर के इस्तेमाल से चकाचक साफ हो जाएगा फर्श

गंदे से गंदे बाथरूम फ्लोर को चमका सकता है ये घरेलू नुस्खा, टमाटर के इस्तेमाल से चकाचक साफ हो जाएगा फर्श

अगर आप भी बाथरूम के गंदे फर्श को साफ करते-करते थक चुके हैं तो इस नेचुरल तरीके को जरूर ट्राई करके देखें। आइए टमाटर यूज कर फर्श को साफ करने के इस नेचुरल तरीके के बारे में जानते हैं।

Written By: Vanshika Saxena
Published on: August 09, 2024 12:49 IST
Bathroom Cleaning Tips- India TV Hindi
Image Source : FREEPIK Bathroom Cleaning Tips

अक्सर बाथरूम की गंदी टाइल्स की वजह से आपके बाथरूम की सारी शो खराब हो जाती है। पीली टाइल्स की वजह से अक्सर लोगों को मेहमानों के सामने शर्मिंदगी भी महसूस होती है। अगर आप अपने बाथरूम की टाइल्स के पीलेपन को दूर करना चाहते हैं तो आपको टमाटर का इस्तेमाल करके देखना चाहिए। भले ही ये बात आपको सुनने में अजीब लग रही होगी, लेकिन यकीन मानिए टमाटर में पाए जाने वाले तत्व आपके फ्लोर की गंदगी को हटाने में कारगर साबित हो सकते हैं। 

कैसे यूज करें टमाटर?

बाथरूम की गंदी टाइल्स को साफ करने के लिए सबसे पहले आपको टमाटर को छोटे-छोटे टुकड़ों में काटकर फिर इनका एक पेस्ट बना लेना है। अब आपको पीले दाग वाले एरिया पर इस पेस्ट को लगाना है। बेहतर परिणाम हासिल करने के लिए इस पेस्ट को कुछ देर के लिए फर्श पर लगाकर छोड़ दीजिए। पेस्ट को हटाने के लिए सॉफ्ट ब्रश का इस्तेमाल करें और पेस्ट को रब करते-करते पानी से टाइल्स धो लें। 

गौर करने वाली बात 

टमाटर की मदद से आप टाइल्स के पीलेपन से छुटकारा तो पा सकते हैं लेकिन तेल या फिर ग्रीस के दाग रिमूव करने के लिए ये घरेलू नुस्खा ज्यादा असरदार साबित नहीं हो पाएगा। इसके अलावा आपको टमाटर के पेस्ट को मार्बल और ग्रेनाइट जैसे पत्थरों पर इस्तेमाल करने से बचना चाहिए वरना आपके फर्श का रंग फीका भी पड़ सकता है। 

ट्राई कर सकते हैं ये तरीके

टमाटर के अलावा आप सिरका, बेकिंग सोडा और सिट्रस फ्रूट्स को भी बाथरूम के फर्श को साफ करने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। एसिडिट नेचर वाली ये नेचुरल चीजें क्लींजर की तरह काम कर सकती हैं। अगर इस तरह के घरेलू नुस्खे आपके फर्श को क्लीन नहीं कर पाते हैं तो आप मार्केट से अच्छी क्वालिटी के क्लीनर को खरीदकर भी यूज कर सकते हैं। 

ये भी पढ़ें: 

क्या आप DINK कपल के बारे में जानते हैं? इनकम से है डायरेक्ट कनेक्शन, जानें क्या है ट्रेंड

शर्ट के कॉलर और स्लीव्स में लगे जिद्दी दागों से परेशान, Hacks जो साफ कर देंगे सारी गंदगी और चमका देंगे कपड़ा

बदतमीजी करने लगा है आपका बच्चा, सुधारने के लिए फॉलो करें ये असरदार टिप्स

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Features News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement