
क्या आपको भी अपने घर में साफ-सफाई रखने का शौक है। अगर हां, तो आपको बाथरूम या फिर किचन के नल पर जमा गंदगी को साफ करने में काफी ज्यादा मेहनत करनी पड़ती होगी। इस काम में आपका अच्छा खासा समय भी बर्बाद हो जाता होगा। अगर आप इस काम के लिए इन हैक्स को ट्राई करके देखते हैं, तो न तो आपको ज्यादा मेहनत करनी पड़ेगी और न ही आपका ज्यादा समय बर्बाद होगा।
इस्तेमाल कर सकते हैं मोमबत्ती
नल पर जमा हुए साबुन और पानी के दाग को साफ करने के लिए आप अपने घर पर रखी किसी भी पुरानी मोमबत्ती का इस्तेमाल कर सकते हैं। आपको इस मोमबत्ती को नल पर अच्छी तरह से रगड़ना है। मोम को रब करने से साबुन और पानी के दाग की जिद्दी परत हल्की पड़ने लगेगी। अब आप नल को पानी से धो लीजिए। इसके बाद इस नल को किसी भी साफ कपड़े से पोछ लीजिए और खुद-ब-खुद पॉजिटिव असर देखिए।
कारगर साबित हो सकता है टॉवल
आपको जानकर हैरानी हो सकती है कि नल पर लगे जिद्दी दाग साफ करने के लिए आप कॉटन टॉवल को भी यूज कर सकते हैं। सबसे पहले नल को पानी से गीला कर लीजिए। अब एक कॉटन का टॉवल निकाल लीजिए और फिर इसे नल के ऊपर अच्छी तरह से रब कीजिए। इस तरीके से नल पर जमे दाग-धब्बे कम होने लगेंगे। अगर आप चाहें तो कॉटन टॉवल की जगह माइक्रोफाइबर का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।
चकाचक साफ हो जाएगा नल
इस तरह के क्लीनिंग हैक्स को फॉलो कर आप महज पांच मिनट के अंदर साफ-सफाई के काम को पूरा कर सकते हैं। यकीन मानिए इन तरीकों की मदद से आप गंदे से गंदे नल को चकाचक साफ कर सकते हैं। सबसे अच्छी बात ये है कि आपको नल को साफ करने के लिए केमिकल बेस्ड प्रोडक्ट्स पर पैसे खर्च नहीं करने पड़ेंगे।