Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. फीचर
  4. बनना चाहते हैं बच्चों का दोस्त? पैरेंट्स को बच्चे के साथ फ्रेंडली बॉन्ड बनाने के लिए फॉलो करने चाहिए ये तरीके

बनना चाहते हैं बच्चों का दोस्त? पैरेंट्स को बच्चे के साथ फ्रेंडली बॉन्ड बनाने के लिए फॉलो करने चाहिए ये तरीके

अगर आप भी अपने बच्चे के साथ दोस्ती के रिश्ते को कायम करना चाहते हैं तो कुछ पैरेंटिंग टिप्स आपके लिए काफी ज्यादा मददगार साबित हो सकती हैं।

Written By: Vanshika Saxena
Published : Jul 05, 2024 23:52 IST, Updated : Jul 05, 2024 23:57 IST
Parents-Kids Bond
Image Source : FREEPIK Parents-Kids Bond

कुछ पैरेंट्स अपने बच्चों के साथ इतनी ज्यादा सख्ति बरतने लगते हैं कि बच्चे उनसे धीरे-धीरे दूर होने लग जाते हैं। जब बच्चे बड़े होने लगें, तो आपको भी उनके साथ स्ट्रिक्ट बर्ताव करने से बचना चाहिए। अगर आपने अपने बच्चों के साथ दोस्ती का रिश्ता नहीं बनाया तो आपके बच्चे आपसे बातें छुपाने लगेंगे। आपके सख्त बर्ताव की वजह से आपके और आपके बच्चे के बीच में दूरियां पैदा होने लगेंगी। इसलिए आपको भी कुछ ऐसे तरीकों के बारे में जान लेना चाहिए जो बच्चों के साथ फ्रेंडली बॉन्ड बनाने में आपकी मदद कर सकते हैं। 

बच्चे पर न करें शक

पैरेंट्स होने के नाते आपको अपने बच्चे के ऊपर बेवजह शक नहीं करना चाहिए। बच्चों का फोन चेक करना आपके और आपके बच्चे के रिश्ते में दरार पैदा कर सकता है। आपको अपने बच्चे को थोड़ी आजादी देने की जरूरत है। अगर आप अंडरस्टैंडिंग बन जाएंगे, तो बच्चा खुद-ब-खुद ही आपकी तरफ दोस्ती का हाथ बढ़ाएगा।

जरूरी है सपोर्ट करना

अगर आप वाकई में अपने बच्चे के साथ दोस्ती का रिश्ता बनाना चाहते हैं तो आपको हमेशा उन्हें सपोर्ट करना चाहिए। इतना ही नहीं आपको अपने बच्चे को कभी-कभी स्पेशल भी फील कराना चाहिए। अगर बच्चा हिम्मत करके आपको अपना कोई सीक्रेट बताता है तो ओवररिएक्ट करने की गलती न करें। दोस्ती का रिश्ता कायम करने के लिए बच्चों के साथ हेल्दी डिस्कशन करना बेहद जरूरी है।

गुस्से पर काबू पाना सीखें

बच्चे जैसे ही अपनी टीनएज में कदम रखते हैं, पैरेंट्स और बच्चों के बीच झगड़े बढ़ जाते हैं। ऐसी परिस्थिति में पैरेंट्स को अपनी टीनएज के बारे में जरूर सोचना चाहिए। अगर आप अपने गुस्से पर काबू नहीं पाएंगे तो बच्चे के मन में आपके प्रति बगावती भाव पैदा हो सकते हैं। बच्चों के साथ दोस्ती करने के लिए गुस्से से नहीं शांति से बर्ताव करना सीखना होगा।

ये भी पढ़ें:

पार्टनर के ये Red Flags खराब कर सकते हैं आपकी लाइफ, समय रहते बना लें दूरी वरना...

बरसात का पानी पेड़-पौधों के लिए फायदेमंद है या फिर नुकसानदायक?

बदलते हुए इस मौसम में हाइड्रेशन के लिए पी सकते हैं ये नेचुरल ड्रिंक्स, शरीर में नहीं होगी पानी की कमी

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Features News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement