Termites Remedies: दीमक अगर फर्नीचर और घर की दीवार में लग जाए तो वो अच्छे खासे सुंदर घर को अंदर से पूरी तरह खोखला बना देती है। दीमक से छुटकारा पाने के लिए कई बार लोग कोशिश करते हैं लेकिन उनसे आसानी से छुटकारा नहीं मिलता। ऐसे में ज़रूरी हो जाता है कि दीमक को घर में घुसने या पनपने से पहले ही खत्म कर दें।अगर आपके फर्नीचर में दीमक लग गई है और इस वजह से आपका घर बर्बाद हो रहा है, तो आपको घबराने या चिंता करने की जरूरत नहीं है। इन कुछ घरेलू उपायों की मदद से आप दीमक से छुटकारा पा सकते हैं।
बोरिक एसिड का करें इस्तेमाल
घर की सफाई के लिए बोरिक एसिड को बेस्ट घरेलू उपाय माना जाता है। इसके इस्तेमाल से मौसमी कीड़े भी बहुत जल्दी भाग जाते हैं। बोरिक एसिड का घर के कोनों और जहां दीमक लगा है वहां छिड़काव करने से उनसे निजात मिलेगी। अगर आप घर में बोरिक एसिड का स्प्रे करना चाहते हैं तो एक कप पानी में केवल एक टी स्पून बोरिक एसिड मिलाएं और जहां दीमक हों वहां छिड़क दें। बोरिक एसिड छिड़कते वक्त सावधानी बरतें। इसलिए जब भी बोरिक एसिड का स्प्रे करें, काला चश्मा, मास्क और ग्लव्स जरूर पहनें।
विनेगर है असरदार
सिरका ऐसी चीज है जो हर किसी के किचन में मिलटा है। यह सिरका आपके घर से दीमक को हटाने में बेहद असरदार है। आधा कप सिरका में दो नींबू का रस निचोड़ लें और उन्हें अच्छी तरह मिलाएं। इस घोल को घर में उन जगहों पर स्प्रे करें जहां दीमक है। कुछ समय बाद आप पाएंगे कि दीमक ने अपनी जगह को छोड़ दिया है।
Ganesh chaturthi 2022: गणेश जी के इन नामों पर रखें बेटे का नाम, कभी नहीं लगेगी बुरी नजर
कार्डबोर्ड
दीमक को घर से भगाने के लिए आप कार्डबोर्ड ट्रैप भी बेहद कारगर है। एक कार्डबोर्ड को पानी से गीला करें और फिर जहां पर भी दीमक हो वहां ये गीला कार्डबोर्ड रख दें। ऐसा करने से कार्डबोर्ड दीमक से संक्रमित हो जाएगा। इसके बाद किसी सुरक्षित स्थान पर ले जाकर दीमक से संक्रमित कार्डबोर्ड को जला दें। ऐसा करने से आपको दीमक से छुटकारा मिल जाएगा।
लहसुन और नीम का स्प्रे
लहसुन या नीम के पत्तों के इस्तेमाल से दीमक की समस्या को आप आसानी से दूर कर सकते हैं। इसलिए 8 लहसुन की कलियां छीलकर 3 कप पानी में डाल लें। अब इसमें नीम का तेल या कुछ पत्तियां को डालकर मिक्सर में डालें।मिश्रण को मिक्सर में डालने के बाद बारीक पीस लें। अब इसे स्प्रे बोतल में भरकर दीमक को भगाने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।