क्या आप भी मूव ऑन करने के बाद नए रिलेशनशिप में कदम रखने का फैसला करने जा रहे हैं? अगर हां, तो आपको कुछ गलतियों से तौबा कर लेनी चाहिए। दरअसल, नए रिश्ते में जाने-अनजाने में की जाने वाली कुछ गलतियां आपके रिलेशनशिप को बुरी तरह से डैमेज कर सकती हैं। अगर आप अपने रिश्ते को मजबूत बनाना चाहते हैं तो आपके और आपके पार्टनर को इस तरह की गलतियों को सुधारने की कोशिश में जुट जाना चाहिए।
एक्स से कंपेयर करना
आपको अपने पार्टनर को कभी भी अपने एक्स के साथ कंपेयर करने की गलती नहीं करनी चाहिए। वर्तमान में अपने बीते हुए कल का बार-बार जिक्र करना आपके रिलेशनशिप के टूटने की वजह बन सकता है। अपने रिलेशनशिप को मजबूत बनाने के लिए अपने पार्टनर के साथ प्रेजेंट मोमेंट को एंजॉय करने की कोशिश कीजिए।
पैदा न होने दें कम्युनिकेशन गैप
किसी भी रिश्ते को अटूट बनाने के लिए कम्युनिकेशन बहुत जरूरी होता है। कम्युनिकेशन की मदद से आप न केवल अपने पार्टनर की फीलिंग्ज को समझ सकते हैं बल्कि गलतफहमी को पैदा होने से भी रोक सकते हैं। अगर आपके रिश्ते में कम्युनिकेशन गैप पैदा हो जाता है तो आपका रिश्ता लंबे समय तक टिक नहीं पाएगा।
बार-बार शक करना
जब किसी के साथ रिलेशनशिप में धोखा हुआ होता है, उसके मन में एक डर बैठ जाता है। इस डर की वजह से वो अपने नए रिश्ते में भी अपने पार्टनर के ऊपर बेवजह शक करने लगता है। अगर आप भी अपने नए रिश्ते में बेवजह अपने पार्टनर पर शक करने की गलती कर रहे हैं तो आपको अपनी इस आदत को सुधार लेना चाहिए। ध्यान रखें कि आपको अपने पुराने अनुभव की वजह से अपने नए रिश्ते को खराब नहीं करना चाहिए।
स्पेस न देना
आपको अपने पार्टनर की पर्सनल स्पेस में घुसने की कोशिश नहीं करनी चाहिए। अगर आप अपने पार्टनर को कंट्रोल करने की कोशिश करते हैं या फिर उनकी फ्रीडम को छीनने की कोशिश करते हैं, तो आपके पार्टनर को धीरे-धीरे रिश्ते में घुटन महसूस होने लगेगी। इस वजह से आज नहीं तो कल आपका पार्टनर आपसे दूर हो जाएगा।