अगर आपका पार्टनर टॉक्सिक हो, तो धीरे-धीरे आपको रिश्ते में घुटन महसूस होने लगेगी। क्या आप टॉक्सिक पार्टनर की कुछ कॉमन आदतों के बारे में जानते हैं? अगर आपको अपने पार्टनर के अंदर इस तरह की आदतें दिखाई दे रही हैं, तो या तो आप अपने पार्टनर को इन आदतों को सुधारने के लिए कहें या फिर उनसे अलग होने का फैसला कर लें वरना आपकी पूरी लाइफ बुरी तरह से प्रभावित हो सकती हैं।
डॉमिनेट करना
अगर आपका पार्टनर आपको हर बात पर डॉमिनेट करने की कोशिश करता है तो आपको सावधान हो जाना चाहिए। जरूरत से ज्यादा डॉमिनेट करने की आदत आज नहीं तो कल आप दोनों के रिश्ते में दरार पैदा कर सकती है। किसी भी रिश्ते की गाड़ी तभी लंबे समय तक चल सकती है, जब दोनों पार्टनर्स एक दूसरे को बराबर समझते हों।
तुलना करने की आदत
अगर आपका पार्टनर अपने पुराने पार्टनर्स से आपकी तुलना करता है, तो ये एक बहुत बड़ा रेड फ्लैग है। आपको अपने पार्टनर की इस आदत को बिल्कुल भी नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। एक्स से कंपेयर करने की आदत आपके मेंटल पीस पर बुरा असर डाल सकती है। किसी भी रिश्ते को हेल्दी बनाए रखने के लिए इस तरह की आदत को सुधारना बेहद जरूरी है वरना रिश्ता लंबे समय तक नहीं टिक पाएगा।
परिवार की इज्जत न करना
अगर आपका पार्टनर आपके परिवार के सदस्यों की इज्जत नहीं करता है और उन्हें बार-बार बेइज्जत करने के मौके ढूंढता है, तो आपको सोच-समझकर उसके साथ जिंदगी बिताने का फैसला करना चाहिए। एक दूसरे के परिवार के सदस्यों को इज्जत न देने की वजह से आपका रिश्ता टॉक्सिक बन सकता है।
ब्लेम करने की आदत
क्या आपका पार्टनर बार-बार आपको ब्लेम करता रहता है? अगर हां, तो ये एक रेड फ्लैग है जिसे आपको नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। ब्लेम गेम खेलने की वजह से रिलेशनशिप में टॉक्सिक वाइब पैदा हो सकती है जो आपके रिलेशनशिप को बुरी तरह से चोट पहुंचा सकती है।