Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. फीचर
  4. रसगुल्ला खाने से लेकर ड्राइंग बनाने तक, जानें दिमाग को ठंडा रखने के क्रिएटिव उपाय

रसगुल्ला खाने से लेकर ड्राइंग बनाने तक, जानें दिमाग को ठंडा रखने के क्रिएटिव उपाय

दिमाग ठंडा रखने के उपाय: कई बार हमें बहुत तेज गुस्सा आता है या तनाव इतना ज्यादा होत जाता है कि हम ओवरथिंकिंग करने लगते हैं। ऐसे में इन क्रिएटिव उपायों की मदद से आप आप माथा ठंडा रख सकते हैं।

Written By: Pallavi Kumari @Shabdita_Pallav
Published : Mar 07, 2024 13:34 IST, Updated : Mar 07, 2024 13:34 IST
 creative ways to keep your mind cool
Image Source : SOCIAL creative ways to keep your mind cool

दिमाग ठंडा रखने के उपाय: दिमाग को ठंडा रखना कोई आसान चीज नहीं है। दरअसल, कई बार हमें जब गुस्सा आता है या फिर हम ओवरथिंकिंग मोड में चले जाते हैं तो इससे बाहर आना आसान नहीं होता। ऐसी स्थिति में कुछ क्रिएटिव चीजों को करके हम ओवरथिंकिंग मोड से बाहर आ सकते हैं या फिर अपना माथा ठंडा रख सकते हैं। तो, आइए आज जानते हैं अपने दिमाग को ठंडा रखने के कुछ क्रिएटिव उपाय जो हमेशा कारगर होते हैं।

दिमाग को ठंडा रखने के क्रिएटिव उपाय

1. रसगुल्ला खाना

दिमाग को ठंडा रखने और कुछ करने का सबसे असान तरीका होता है कुछ ऐसा खाना जो आपको बहुत पसंद हो। जैसे छेना टोस्ट या फिर रसगुल्ला खाना। ये आपके मन को खुश कर देता है और आपको बेहतर महसूस करवाता है। दरअसल, चीनी डोपामाइन, यानी फील गुड हार्मोन को प्रड्यूस करता है और ब्रेन को उत्तेजित करता है। वास्तव में, मस्तिष्क पर चीनी का प्रभाव किसी नशीली दवाओं के समान होता है। इसलिए जब आप मिठाई खाते हैं तो आपको मन से खुशी मिलती है।

इस बार बंगाल में मनाएं होली, जानें 'डोल जात्रा' के साथ क्यों खास है यहां ये त्योहार

2. ड्राइंग बनाना

ड्राइंग बनाना और इसमें कलर करना आपके मन को शांत करने में मदद कर सकता है। इससे आपका ब्रेन ठंडा रहता है। दरअसल, जब आप ड्राइंग करते हैं तो आपका ब्रेन रंगों के साथ खोने लगता है और फिर दिमाग बंटता है और आप सबकुछ भूल जाते हैं। जितना ज्यादा आप रंगों का इस्तेमाल करेंगे उतना आप खुद को खुश महसूस करेंगे।

drawing

Image Source : SOCIAL
drawing

3. घूमने निकल जाना

आप अगर लंबे समय से तनाव में हैं और आपको कुछ समझ नहीं रहा है कि आप क्या करें तो घूमने जा सकते हैं। कुछ नहीं तो किसी हरियाली वाली जगह या मैदान में ही घूमने निकल जाएं। ऐसा करना आपके मन को खुश करने के साथ बेहतर महसूस करवाता है। अगर आपको ये सब नहीं करना है तो एक ट्रिप प्लान करें और कुछ दिनों के लिए कहीं घूमने निकल जाएं। 

होली पर घर में बनाएं मावा की गुजिया, मुंह में रखते ही घुल जाएंगी, नोट कर लें ये रेसिपी

4. शॉपिंग करना

शॉपिंग करना आपने मन को खुश कर सकता है क्योंकि पैसा खर्च करके खासकर कि खुद के लिए कुछ खरीदकर आपको ज्यादा अच्छा महसूस हो सकता है। शॉपिंग असल में फिल गुड होर्मोन को बढ़ाता है और मन को खुशी देता है। तो, बस खुश रहने के लिए उन कामों को करें जो मन को शांत करे और आपको अच्छा महसूस करवाता हो। तो स्ट्रेस न लें और खुश रहें।

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Features News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement