Wednesday, December 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. फीचर
  4. चांदी, पीतल और तांबे के बर्तन चमकाने का आसान तरीका, मूर्ति और पूजा के बर्तन बिना रगड़े मिनटों में हो जाएंगे साफ

चांदी, पीतल और तांबे के बर्तन चमकाने का आसान तरीका, मूर्ति और पूजा के बर्तन बिना रगड़े मिनटों में हो जाएंगे साफ

Pooja Ke Bartan Kaise Saaf Karen: दिवाली की तैयारी में मंदिर के बर्तन, पूजा की घंटी और मूर्तियों को चमकाना न भूलें। इस सीक्रेट चीज से मिनटों में आपके पूजा के बर्तन साफ हो जाएंगे। इससे चांदी, पीतल और तांबे के बर्तन आसानी से साफ हो जाएंगे।

Written By: Bharti Singh @bhartinisheeth
Published : Oct 30, 2024 15:00 IST, Updated : Oct 30, 2024 15:00 IST
पूजा के बर्तन कैसे साफ करें
Image Source : SOCIAL पूजा के बर्तन कैसे साफ करें

दिवाली के दिन घर के मंदिर में रखी चांदी, पीतल और तांबे की मूर्ति और बर्तनों को चमकाना न भूलें। कुछ लोग हर साल धातु की मूर्ति की ही पूजा करते हैं। ऐसे में दिवाली पूजन से पहले मंदिर की सफाई और बर्तनों को साफ करना जरूरी है। लंबे समय तक सफाई न करने से बर्तन काले हो जाते हैं और मूर्तियों की चमक फीकी हो जाती है। आज हम आपको ऐसी ट्रिक बता रहे हैं जिससे आप मिनटों में पूजा के बर्तन, तांबे, पीतल और चांदी की मूर्तियां साफ कर सकते हैं। आपको न रगड़ने की जरूरत होगी और न ही घिसने की और मिनटों में आपकी सफाई का काम हो जाएगा।

पूजा के बर्तन साफ करने का आसान तरीका:

  • इसके लिए एक मग या किसी बर्तन में 1 बड़ा चम्मच टाटरी लें। टाटरी साइट्रिक एसिड का एक नाम है, जिसमें हल्का एसिड होता है और खट्टे पन के लिए इस्तेमाल किया जाता है। अब इसमें 1 चम्मच खाने वाला नमक डालें। बर्तन के हिसाब से पानी डालें करीब 1 छोटा गिलास और दोनों चीजों को घोल लें।

  • अब सारे तांबे और पीतल के बर्तनों को टाटरी के इस घोल में डुबा दें। आप देखेंगे कि टाटरी के पानी में डूबते ही बर्तनों में जमा गंदगी और कालापन साफ होने लगा है। जहां जहां ये टाटरी वाला पानी लगेगा वहां से बर्तन एकदम साफ होने लगेगा। बस आपको इसी तरह बर्तन की गंदगी साफ होने लगेगी।

  • सारे बर्तनों को साफ कर लें। अब इन्हें किसी लिक्विड डिशवॉशर से अच्छी तरह से क्लीन कर लें। बर्तनों को चमकाने के बाद किसी सूखे कपड़े से साफ कर लें। अगर ऐसे ही बर्तनों को रख देंगे तो इससे पानी के निशान लग जाएंगे। इस ट्रिक से आपका सारा काम मिनटों में हो जाएगा।

चांदी की मूर्ति और बर्तन कैसे साफ करें?

चांदी के बर्तन या मूर्तियां साफ करने के लिए आप सफेद पाउडर वाले कोलगेट का इस्तेमाल करें। इसे बर्तन या मूर्ति पर थोड़ा रगड़ दें और देखेंगे कि चांदी चकाचक चमकने लगी है। आप किसी भी सफेद टूथपेस्ट का इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे चांदी एकदम नई जैसी साफ हो जाएगी।

 

 

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Features News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement