WORLD HINDI DAY: हर साल 10 जनवरी के दिन हिंदी दिवस मनाया जाता है। इस दिन स्कूल से लेकर कॉलेज में, भाषण प्रतियोगिता होती है, जिसमें बच्चे जोर-शोर के साथ भाग लेते हैं। अगर आपके बच्चे ने भी इस तरह की किसी प्रतियोगिता में पार्टिसिपेट किया है, तो आपको अपने बच्चे की तैयारी करवाते समय कुछ बातों पर गौर करना चाहिए। इस तरह की टिप्स आपके बच्चे को प्रतियोगिता में जीत हासिल करवाने में कारगर साबित हो सकती हैं।
कैसी होनी चाहिए भाषण की शुरुआत?
भाषण की शुरुआत में हिंदी के किसी भी मशहूर कवि की कुछ लाइन्स को जरूर शामिल करें। इस तरीके से भाषण की शुरुआत से ही सभी का ध्यान खींचने में आसानी होगी। अगर आप चाहें तो राजनीति से जुड़े दिग्गजों की बातों को भी भाषण का हिस्सा बना सकते हैं।
हिंदी भाषा का महत्व
हिंदी दिवस का मौका है तो आपके बच्चे के भाषण का बड़ा हिस्सा हिंदी भाषा के महत्व के बारे में होना चाहिए। भाषा को सरल रखने की कोशिश कीजिए और ज्यादा क्लिष्ट शब्दों का इस्तेमाल करने से बचिए। हिंदी भाषा के रोचक इतिहास के बारे में लिखना भी जरूरी है। जहां कुछ लोगों को हिंदी बोलने में झिझक महसूस होती है, तो वहीं कुछ लोग अंग्रेजी भाषा को स्टैंडर्ड दिखाने का एक जरिया समझते हैं। इस तरह की बातों पर प्रकाश डालकर आप अपने बच्चे के भाषण को इंवॉल्विंग बना सकते हैं।
भाषण को कैसे बनाएं रोचक?
अपने बच्चे के भाषण को रोचक बनाने के लिए आपको अपने बच्चे को सही समय पर रुकना, कुछ-कुछ शब्दों पर जोर देना और वॉइस मॉड्यूलेशन करना भी सिखाना चाहिए। इस टिप को फॉलो करने की वजह से ज्यादा से ज्यादा लोग आपके भाषण को सुनने में इंटरेस्ट दिखाएंगे। इसके अलावा बच्चे को हैंड मूवमेंट्स के बारे में भी बताएं जिससे आपका बच्चा स्टेज पर कॉन्फिडेंट लगे।