Friday, January 03, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. फीचर
  4. भीड़ के चक्कर में घर में ही New Year Party करने का है प्लान, इस तरह रंगीन बनाएं शाम, Night Club और Pubs भी हो जाएंगे फेल

भीड़ के चक्कर में घर में ही New Year Party करने का है प्लान, इस तरह रंगीन बनाएं शाम, Night Club और Pubs भी हो जाएंगे फेल

New Year Party At Home Ideas: न्यू ईयर पर घर में दोस्तों और फैमिली के साथ मजे करना चाहते हैं। तो हम आपकी पार्टी को यादगार बनाने के लिए कुछ खास टिप्स दे रहे हैं। जिससे न्यू ईयर पार्टी अरेंज करना आपके लिए आसान हो जाएगा।

Written By: Bharti Singh @bhartinisheeth
Published : Dec 31, 2024 15:21 IST, Updated : Dec 31, 2024 15:24 IST
न्यू ईयर पार्टी के आइडिया
Image Source : FREEPIK न्यू ईयर पार्टी के आइडिया

न्यू ईयर हर किसी के लिए खास होता है। लोग पहले दिन को यागदार बनाने के लिए काफी कुछ प्लान करते हैं। कुछ लोग बाहर जाकर पार्टी करते हैं तो कुछ लोग घर में ही पार्टी प्लान करते हैं। वैसे नए साल पर होटल्स, क्लब, पब और बार में इतनी भीड़ होती है कि लोग बाहर जाने से बचते हैं। ऐसे में आप अपने घर की पार्टी को ही शानदार बना सकते हैं। आज हम आपको घर में पार्टी प्लान करने के आसान तरीके बता रहे हैं। जिससे आपके घर, परिवार और दोस्तों को आपके घर वाली न्यू ईयर पार्टी याद रहेगी। इन टिप्स से आपकी न्यू ईयर पार्टी न सिर्फ मजेदार होगी बल्कि एनर्जी और मस्ती से भरपूर होगी।

थीम और ड्रेस कोड प्लान करें

न्यू ईयर पार्टी के लिए आप कोई खास थीम प्लान करें। जिसमें ड्रेस कोड या कलर कोड हो सकता है। आप चाहें तो कोई हॉलीवुड ग्लैमर या फिर फिल्मी पार्टीज के जैसी थीम रख सकते हैं। कोई मास्क थीम बना सकते हैं। उसी हिसाब से अपने घर की डेकोरेशन कर लें। पार्टी की थीम के हिसाब से ही म्यूजिक प्ले लिस्ट बना लें। इससे पार्टी में एक अलग ही माहौल बन जाएगा।

खाने के लिए पॉटलक करें

न्यू ईयर पर कई बार खाने की डिलीवरी नहीं हो पाती है। पार्टी के लिए अकेले इतना खाना बनाना मुश्किल हो जाता है। इसके लिए आप पॉटलक कर सकते हैं। जिसमें पार्टी में आने वाला हर कपल एक कोई डिश घर से बनाकर लेकर आएगा। इससे पार्टी में खाने की अच्छी वैरायटी हो जाएगी और खाने का अलग-अलग स्वाद मिलेगा। इससे किसी एक पर खाने के बर्डन भी नहीं आएगा।

पार्टी गेम प्लान करें

न्यू ईयर पार्टी के लिए आप अलग अलग तरह के गेम भी प्लान कर सकते हैं। अगर पार्टी में बच्चे हैं तो आप उनके लिए भी कोई गेम प्लान कर लें। बच्चों के अलावा कपल, सीनियर लोगों के हिसाब से भी गेम प्लान कर सकते हैं। सिंगिंग और डांसिंग का भी ऑप्शन चुन सकते हैं। इससे पार्टी में खूब मस्ती होती है और सभी इंजॉय करते हैं।

बोन फायर का इंतजाम

31 की नाइट ठंड इतनी ज्यादा बढ़ जाती है कि सर्दी में पैर बाहर रखना भी मुश्किल हो जाता है। ऐसे में आप पार्टी को थोड़ा रंगीन बनाने के लिए बोन फायर का भी इंतजाम कर सकते हैं। आप बालकनी या छत पर कहीं आग जला सकते हैं। लोगों को आग सेंकते हुए पार्टी करना जरूर पसंद आएगा। हालांकि ऐसा करते वक्त सावधानी जरूर बरतें।

DIY सेल्फी फोटो बूथ बनाएं

पार्टी में फोटो न हो तो अधूरी सी लगती है। आप घर में पार्टी को मजेदार और यादगार बनाने के लिए DIY फोटो बूथ सेटअप बना सकते हैं। इसके लिए आप घर में ही कुछ चीजों का इस्तेमाल कर फोटो बूथ या सेल्फी बूथ बना लें। आप चाहें तो बाहर से भी किसी डेकोरेशन वाले को बुलाकर सेल्फी पॉइंट बनवा सकते हैं। फोटो के लिए स्पेशल सनग्लासेस या हैट्स का इस्तेमाल कर सकते हैं।

 

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Features News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement