इंटरनेशनल फ्रेंडशिप डे के दिन आपको भी सच्चे दोस्त की खूबियों के बारे में जान लेना चाहिए। लोग अक्सर पल-पल में अपने रंग बदलने लगते हैं। ऐसे में ये पता लगाना बेहद जरूरी है कि जिसे आप अपना दोस्त समझ रहे हैं, वो आपका दोस्त है भी या नहीं। अगर आपके दोस्त के अंदर ये क्वालिटीज हैं तो ही वो आपका सच्चा दोस्त है। आइए ऐसी ही कुछ क्वालिटीज के बारे में जानते हैं।
पीठ पीछे बुराई न सुनना
अगर कोई आपका रियल फ्रेंड है तो वो न तो आपकी पीठ के पीछे आपकी बुराई करेगा और न ही किसी और से आपकी बुराई सुनेगा। पीठ के पीछे आपकी बुराई करने वाले या फिर आपकी बुराई सुनने वाले आपके सच्चे दोस्त नहीं हो सकते। इसलिए अगर आपको कोई ऐसा दोस्त मिलता है जो हमेशा दूसरों के सामने आपकी साइड लेता और आपके पक्ष को रखने की कोशिश करता है तो आपको उसकी दोस्ती की वैल्यू करनी चाहिए।
सफलता में खुश होने वाला
सच्चे दोस्त हमेशा अपने दोस्तों की सफलता में खुश होते हैं। अगर आपका दोस्त आपकी कामयाबी से जल रहा है तो यकीन मानिए वो आपका सच्चा दोस्त नहीं है। इस भागदौड़ भरी जिंदगी में गिनती के कुछ दोस्त ही आपकी सफलता में आपसे ज्यादा खुश होंगे। अगर आपकी लाइफ में भी ऐसे कुछ दोस्त हैं तो आप वाकई में खुशनसीब हैं। इस तरह के दोस्तों से दोस्ती तोड़ने के बाद आपको काफी ज्यादा पछतावा होगा।
हर हालात में साथ देना
रियल फ्रेंड्स खुशी में जितना आपका साथ देते हैं, उससे कहीं ज्यादा दुख में आपको सपोर्ट करते हैं। सच्चा दोस्त आपके सुख और दुख, दोनों का साथी होता है। इसके अलावा सच्चा दोस्त हमेशा आपको सही सलाह देगा बिना ये सोचे कि आप उसकी बात का बुरा मान जाएंगे। हमेशा आपकी हां में हां मिलाने वाले लोग आपके सच्चे दोस्त नहीं होते बल्कि आपको सही सलाह देने वाले ही आपके सच्चे दोस्त होते हैं।
अगर आपके किसी दोस्त के अंदर भी इस तरह की खूबियां हैं तो आप खुश हो जाइए क्योंकि आपके पास एक सच्चा दोस्त है। ऐसे दोस्त के साथ हमेशा दोस्ती निभाना आपका भी फर्ज बनता है।